रेलीगेयर मामले में बर्मन परिवार को RBI से बड़ी राहत, शेयर 4 फीसदी से ज्यादा भागा

31 दिसंबर को रेलीगेयर की AGM होने वाली है। इस AGM में डॉ. रश्मी सलूजा को एक्जि. चेयरमैन बनाने पर वोटिंग होगी। सितंबर 2023 में बर्मन परिवार ने ओपन ऑफर दिया था। रेलीगेयर में 26 फीसजी अतिरिक्त हिस्सा खरीद के लिए 235 रुपए प्रति शेयर के भाव पर ओपन ऑफर दिया गया था

अपडेटेड Dec 10, 2024 पर 2:00 PM
Story continues below Advertisement
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज एक फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है। आज ये शेयर तेजी में नजर आ रहा है

रेलीगेयर मामले में बर्मन परिवार को RBI से बड़ी राहत मिली है। रेलीगेयर में अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सा खरीद के लिए RBI ने मंजूरी दे दी है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि बर्मन परिवार को RBI से बड़ी राहत मिली है। उनको रेलीगेयर में अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सा खरीद के लिए मंजूरी मिल गई है। ये हिस्सा खरीद के लिए IRDAI पहले ही मंजूरी दे चुका है। ओपन ऑफर के लिए अब सेबी की मंजूरी का इंतजार है।

मंजूरी देने के लिए सेबी को RBI के कदम के इंतजार में था। 31 दिसंबर को रेलीगेयर की AGM होने वाली है। इस AGM में डॉ. रश्मी सलूजा को एक्जि. चेयरमैन बनाने पर वोटिंग होगी। सितंबर 2023 में बर्मन परिवार ने ओपन ऑफर दिया था। रेलीगेयर में 26 फीसजी अतिरिक्त हिस्सा खरीद के लिए 235 रुपए प्रति शेयर के भाव पर ओपन ऑफर दिया गया था।

बता दें कि रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर है डाबर का बर्मन परिवार। अब ये बात किसी से छिपी नहीं है कि बर्मन परिवार साम दाम दंड भेद किसी भी तरीके से रेलिगेयर एंटरप्राइज पर अपना अधिकार चाहताहै। बर्मन परिवार देश के पुराने कारोबारी घरानों में से एक है। इनकी कंपनी और ब्रांड डाबर है। एक तरफ बर्मन परिवार रेलिगेयर एंटरप्राइजेज पर कब्जे की तमाम कोशिशें कर रहा है तो दूसरी तरफ रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का मैनेजमेंट कंपनी को बचाने के लिए हर प्रयास करने में लगा है। दोनों के बीच चल रही ये खींच-तान बर्मन परिवार को रेलीगेयर में अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सा खरीद के लिए RBI से मंजूरी के बाद नए मुकाम पर पहुंच गई है। अब आगे क्या होता है इस पर बाजार का नजरें रहेंगी।


पिछले 5 साल में PSUs रहे रिटर्न के राजा, 60-70% गिरने के बाद ब्लूचिप शेयर्स पर रखें नजर -मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज एक फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है। आज ये शेयर तेजी में नजर आ रहा है। फिलहाल 1.50 बजे के आसपास ये 10.45 रुपए यानी 3.76 फीसदी की बढ़त के साथ 289 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। आज का इसका दिन का हाई 304.60 रुपए है। स्टॉक आज 287.85 रुपए पर खुला था जबकि कल यह 278.05 रुपए पर बंद हुआ था। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 9,417,096 शेयर और मार्केट कैप 9,557 करोड़ रुपए है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।