रेलीगेयर मामले में बर्मन परिवार को RBI से बड़ी राहत मिली है। रेलीगेयर में अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सा खरीद के लिए RBI ने मंजूरी दे दी है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि बर्मन परिवार को RBI से बड़ी राहत मिली है। उनको रेलीगेयर में अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सा खरीद के लिए मंजूरी मिल गई है। ये हिस्सा खरीद के लिए IRDAI पहले ही मंजूरी दे चुका है। ओपन ऑफर के लिए अब सेबी की मंजूरी का इंतजार है।
