Get App

अगर यूक्रेन संकट का समाधान हो जाता है तो एनर्जी शेयरों में करें खरीद, ग्रोथ स्टॉक्स में करें बिकवाली: क्रिस्टोफर वुड

वुड ने ग्रीड एंड फीयर के इस एडिशन में कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई पर विराम लगने की खबर एनर्जी शेयरों पर आने वाले किसी बड़ी गिरावट को हम एनर्जी शेयरों में नए खरीदारी के मौके के तौर पर भुनाना चाहेंगे.

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2022 पर 7:45 PM
अगर यूक्रेन संकट का समाधान हो जाता है तो एनर्जी शेयरों में करें खरीद, ग्रोथ स्टॉक्स में करें बिकवाली: क्रिस्टोफर वुड
रूस और यूक्रेन युद्ध का कोई समाधान निकलता है और उसके बाद ग्लोबल एनर्जी स्टॉक्स में कोई बड़ी गिरावट आती है तो यह एनर्जी स्टॉक्स में नई खरीदारी का अच्छा मौका होगा.

Jefferies ने ग्लोबल इक्विटी स्ट्रैटजिस्ट क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) ने ग्रीड एंड फीयर न्यू लेटर के 31 मार्च के नए एडिशन में कहा है कि अगर रूस और यूक्रेन युद्ध का कोई समाधान निकलता है और उसके बाद ग्लोबल एनर्जी स्टॉक्स में कोई बड़ी गिरावट आती है तो यह एनर्जी स्टॉक्स में नई खरीदारी का अच्छा मौका होगा।

उन्होंने निवेशकों को यह सलाह भी दी कि इस मौके पर ग्रोथ स्टॉक्स में आने वाली किसी काउंटर रैली, खासकर घाटा देने वाले टेक्नोलॉजी कंपनियों में आनेवाली रैली को इनमें अपनी पोजिशन घटाने के मौके के रूप में उपयोग में लाना चाहिए।

गौरतलब है कि जब से तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान (Recep Erdogan)  के मध्यस्ता में रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने के लिए तुर्की में बातचीत शुरु हुई है तब से इन दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध का कोई समाधान निकलने की उम्मीद बढ़ी है।

घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स मार्च की शुरुआत में पूर्वी यूरोप में इस युद्ध के शुरु होने के साथ ही अब तक के अपने मल्टीमंथ लो पर पहुंच गए थे। लेकिन जब से इस युद्ध का कोई समाधान निकलने की  उम्मीद बढ़ी है तब से इसमें 10 फीसदी तक की रिकवरी आ चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें