निफ्टी -बैंक निफ्टी पर कैसी होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति? इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा है कि बाजार का सेटअप बिल्कुल आसान है, यानी हर गिरावट पर खरीदारी करें। हर 200 प्वाइंट की तेजी पर SL बढ़ाते रहें। निफ्टी के लॉन्ग सौदों पर अब 19300 का SL है। 19,500 का पहला टार्गेट हासिल है। जुलाई में ही 20,000 का टार्गेट संभव है। आज बाजार के ट्रेंड की परीक्षा होगी। पहली गिरावट पर खरीदारी होगी, दूसरी गिरावट अहम है। निफ्टी में 19,350-19,450 के स्तर पर खरीदारी का जोन है और इसके लिए 19300 का स्टॉपलॉस लगाए। बाजार में शॉर्ट के बारे में बिल्कुल ना सोचें।
वहीं बैंक निफ्टी पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि निफ्टी बैंक के 48,000-50,000 तक उछलने का रास्ता खुला है। ETFs के जरिये बैंक निफ्टी में सौदे बनाना बेहतर है । ETF में SIP करें, हर गिरावट में और खरीदारी करें। ट्रेडर्स के लिए अब स्टॉपलॉस 44,800 पर आया। नए एंट्री के लिए खरीदारी जोन 45,000-45,100 का स्तर पर है। इसके लिए 44,800 का स्टॉपलॉस लगाएं । इस बाजार में शॉर्ट के बारे में ना सोचें।
भारत और इंडिया: दोनों चमके
टाइटन और डाबर दोनों के Q1 अपडेट शानदार रहा। टाइटन की Q1 बिक्री 20% बढ़ी, ज्वैलरी सेगमेंट मजबूत रहा है। डाबर की Q1 बिक्री 10% बढ़ी, बादशाह मसाला की ग्रोथ 15% है। भारतीय बाजार अपने खुद के फंडामेंटल्स पर दौड़ रहे हैं। मजबूत US जॉब डेटा, मजबूत डॉलर IT शेयरों के लिए अच्छी खबर देखने को मिली। IT शेयरों ने 52 हफ्ते की ऊंचाई छूने के संकेत दिए। आज मिडकैप IT शेयरों पर फोकस करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।