Credit Cards

Credo, RBZ Jewellers और Happy Forgings से निकाल लें मुनाफा? ये है एक्सपर्ट्स की राय

हैपी फोर्जिंग्स (Happy Forgings), क्रेडो ब्रांड्स (Credo Brands) और आरबीजेड ज्वैलर्स (RBZ Jewellers) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी से लेकर शानदार एंट्री रही लेकिन पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशकों की पूंजी में अच्छी बढ़ोतरी रही। आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट ने इनकी एंट्री को अच्छा सपोर्ट दिया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि मुनाफा निकाल लेना चाहिए या अभी बने रहें?

अपडेटेड Dec 27, 2023 पर 10:24 PM
Story continues below Advertisement
हैपी फोर्जिंग्स (Happy Forgings) में आईपीओ निवेशकों की पूंजी 21 फीसदी,आरबीजेड ज्वैलर्स (RBZ Jewellers) में 5 फीसदी और क्रेडो ब्रांड्स (Credo Brands) में 11 फीसदी बढ़ी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    हैपी फोर्जिंग्स (Happy Forgings), क्रेडो ब्रांड्स (Credo Brands) और आरबीजेड ज्वैलर्स (RBZ Jewellers) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी से लेकर शानदार एंट्री रही लेकिन पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशकों की पूंजी में अच्छी बढ़ोतरी रही। हैपी फोर्जिंग्स के शेयर करीब 18 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद दिन के आखिरी में 1029.80 रुपये पर बंद हुए हैं यानी कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी 21 फीसदी बढ़ी। आरबीजेड ज्वैलर्स के शेयरों ने एकदम फ्लैट एंट्री मारी थी लेकिन फिर इसने स्पीड पकड़ी और 104.99 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंचकर बंद हुआ यानी आईपीओ निवेशक करीब 5 फीसदी मुनाफे में हैं।

    अब क्रेडो ब्रांड्स की बात करें तो इसकी महज 0.71 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई लेकिन फिर उछलकर BSE पर यह 311.55 रुपये पर बंद हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक अब 11 फीसदी मुनाफे में हैं। आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट ने इनकी एंट्री को अच्छा सपोर्ट दिया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि मुनाफा निकाल लेना चाहिए या अभी बने रहें?

    Happy Forgings


    हैपी फोर्जिंग्स की बंपर लिस्टिंग के बावजूद स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट की वेल्थ हेड शिवानी न्याति का मानना है कि निवेशकों के लिए यह कंपनी मिली-जुली है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले दोनों साइड का कायदे से वैल्यूएशन कर लें और फिर फैसला लें। शिवानी ने आईपीओ निवेशकों को 900 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। हालांकि जिन्हें मुनाफा बुक करना है, वे निकल सकते हैं। वहीं स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट ध्रुव मुदारड्डी ने निवेशकों को मुनाफा बुक करने की सलाह दी है और बाद में कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन के हिसाब से इसमें निवेश पर फैसला लेने को कहा है।

    2024 में इन आठ बैंकों के बदलेंगे एमडी-सीईओ, चेक करें पूरी लिस्ट

    Credo Brands

    धीमी एंट्री के बाद क्रीडो ने स्पीड पकड़ी और पहले दिन के आखिरी में आईपीओ निवेशक करीब 11 फीसदी मुनाफे में हैं। शिवानी ने अनिश्चितता को देखते हुए सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने सलाह दी है कि अगर कोई निवेशक मुनाफा निकालना चाहता है तो निकाल लें और जो होल्ड करना चाहते हैं, वे स्टॉप लॉस लगाकर होल्ड कर सकते हैं।

    RBZ Jewellers

    शिवानी के मुताबिक आरबीजेड ज्वैलर्स की फीकी लिस्टिंग ने आईपीओ निवेशकों के सतर्क रुख को सच साबित किया। उनका मानना है कि कंपनी का फंडामेंटल काफी मजबूत है और वैल्यूएशन भी बढ़िया है लेकिन रिस्क को नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है। इसके कारोबार में गोल्ड की कीमत में अस्थिरता, ग्राहकों की कमी, कारीगरों की अनौपचारिक व्यवस्था और हाई कॉम्पटीशन जैसे रिस्क हैं। ऐसे में उन्होंने निवेशकों को मुनाफा निकालने की सलाह दी है। कंपनी के कारोबार से जुड़े और रिस्क भी हैं जैसे कि कोई फिक्स्ड सप्लाई अरेंजमेंट्स न होना यानी कि कच्चे माल की सप्लाई में दिक्कत आई तो इसका कारोबार प्रभावित हो सकता है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।