Credit Cards

2024 में इन आठ बैंकों के बदलेंगे एमडी-सीईओ, चेक करें पूरी लिस्ट

अगले साल वर्ष 2024 में कुछ सरकारी और निजी सेक्टर के बैंकों में टॉप पोजिशन पर बदलाव होना तय हो गया है। कम से कम आठ बैंकों में तो ऐसा होना तय है। इस साल की बात करें तो कोटक महिंद्रा बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक में नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति हुई थी या मौजूदा एमडी-सीईओ की दोबारा नियुक्ति हुई थी

अपडेटेड Dec 27, 2023 पर 2:51 PM
Story continues below Advertisement
एक्सिस बैंक (Axis Bank), डीसीबी बैंक (DCB Bank), फेडरल बैंक (Federal Bank), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank-PNB), इंडियन बैंक (Indian Bank), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank), जेएंडके बैंक (J&K Bank) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra-BoM) में अगले साल टॉप पोजिशन पर बदलाव होगा।

अगले साल वर्ष 2024 में कुछ सरकारी और निजी सेक्टर के बैंकों में टॉप पोजिशन पर बदलाव होना तय हो गया है। कम से कम आठ बैंकों में तो ऐसा होना तय है। इसमें एक्सिस बैंक (Axis Bank), डीसीबी बैंक (DCB Bank), फेडरल बैंक (Federal Bank), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank-PNB), इंडियन बैंक (Indian Bank), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank), जेएंडके बैंक (J&K Bank) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra-BoM) में ये टॉप पोजिशन पर ये बदलाव होंगे। इस साल की बात करें तो कोटक महिंद्रा बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक में नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति हुई थी या मौजूदा एमडी-सीईओ की दोबारा नियुक्ति हुई थी।

सरकारी बैंकों में क्या है स्थिति

सबसे पहले बात करें सरकारी बैंकों की तो अगस्त 2021 में कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने शांति लाल जैन को इंडियन बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया था और अब उनका कार्यकाल अगले साल 1 अगस्त 2024 को समाप्त होने वाला है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की बात करें तो एएस राजीव को 2018 में बैंक का एमडी और सीईओ बनाया गया था। राजीव का कार्यकाल इसी साल 2023 में समाप्त होना था लेकिन पिछले महीने नवंबर 2023 में छह महीने का विस्तार मिल गया। अब उनका कार्यकाल अप्रैल 2024 में समाप्त होने वाला है। इसके अलावा J&K बैंक के एमडी और सीईओ बलदेव प्रकाश का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त होगा। उन्हें इस पद पर 30 दिसंबर 2021 को नियुक्त किया गया था।


Cement stocks में आई मजबूती, ब्रोकरेज फर्म ने अपग्रेड की रेटिंग, चेक टारगेट प्राइस

प्राइवेट बैंकों में क्या है स्थिति

एक्सिस बैंक की बात करें तो मौजूदा सीईओ अमिताभ चौधरी का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त होगा। पीएनबी के अतुल गोयल के साथ भी यही स्थिति है। हालांकि एक्सिस बैंक और पीएनबी के नए एमडी और सीईओ की चयन प्रक्रिया पर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा वर्ष 2010 में फेडरल बैंक के एमडी और सीईओ बने श्याम श्रीनिवासन का कार्यकाल 22 सितंबर, 2024 को समाप्त होगा। फेडरल बैंक के अगले एमडी के चयन को लेकर भी कोई जानकारी नहीं मिली है।

वहीं डीसीबी बैंक के लिए नए सीईओ की तलाश शुरू हो चुकी है। 20 अक्टूबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक बैंक के बोर्ड ने नए एमडी और सीईओ के लिए नामों की सूची तैयार कर ली है। इस सूची को जल्द ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भेजा जाएगा।। डीसीबी बैंक के मौजूदा एमडी और सीईओ मुरली नटराजन का कार्यकाल 28 अप्रैल 2024 को समाप्त होने वाला है। इसके अलावा कैपिटल फर्स्ट और आईडीएफसी बैंक विलय के बाद दिसंबर 2018 में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ का पद संभालने वाले वी वैद्यनाथन का कार्यकाल 19 दिसंबर 2024 को समाप्त होगा। नए एमडी और सीईओ को लेकर बैंक की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।