Credit Cards

भारतीय शेयर बाजार फिर दिखाएंगे दम, आने वाले महीनों में सबको पीछे छोड़ देगा भारत: मॉर्गन स्टेनली

Stock Markets: पिछले कुछ महीनों के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली है। हालांकि इसके बावजूद अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) को भरोसा है कि भारतीय शेयर बाजारों में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है, बशर्ते की ग्लोबल स्तर पर कोई बड़ा नकारात्मक सरप्राइज नहीं आए। ब्रोकरेज ने कहा कि भारतीय बाजार एक बार फिर दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना शुरू सकते हैं

अपडेटेड Feb 18, 2025 पर 10:46 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market: भारत का बीटा (Beta) दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स की तुलना में 0.4 तक गिर गया है

Stock Markets: पिछले कुछ महीनों के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली है। हालांकि इसके बावजूद अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) को भरोसा है कि भारतीय शेयर बाजारों में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है, बशर्ते की ग्लोबल स्तर पर कोई बड़ा नकारात्मक सरप्राइज नहीं आए। ब्रोकरेज ने कहा कि मौजूदा करेक्शन का दौर समाप्त होते ही भारतीय बाजार एक बार फिर दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना शुरू सकते हैं। उसने कहा कि यह बदलाव आने वाले महीनों में ही देखने को मिल सकता है।

मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है, जो शेयर बाजार का मुख्य ताकत है। बेहतर व्यापार संतुलन, घटता हुआ राजकोषीय घाटा और महंगाई दर में कमी बताते हैं कि इसकी इकोनॉमी स्थिर बनी हुई है।

मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि आने वाले 3-5 सालों में भारत में कंपनियों की अर्निंग्स में मिड-टू-हाई टीन (लगभग 12-18%) की दर से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। साथ ही प्राइवेट सेक्टर के कैपिटल एक्सपेंडिचर में भी तेजी देखने को मिलेगी और कॉरपोरेट बैलेंस शीट्स मजबूत होगी। इसके अलावा, उपभोक्ता खर्च में बढ़ोतरी की उम्मीद है और गैर-जरूरी चीजों पर खर्च (Discretionary Expenditure) में भी उछाल की संभावना है।


ब्रोकरेज ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक 2024 में भारत की प्रति व्यक्ति आय $2,000 के स्तर को पार कर चुकी है, जो यह दिखाता है कि भारतीय उपभोक्ताओं का रुझान अब गैर-जरूरी चीजों की ओर तेजी से बढ़ेगा।

कम हुआ भारत का बीटा

मौजूदा करेक्शन के चलते भारत का बीटा (Beta) दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स की तुलना में 0.4 तक गिर गया है। मॉर्गन स्टैनली ने पिछले महीने कहा था कि शेयर बाजार की हालिया गिरावट ने निवेशकों को बेचैन कर दिया है, लेकिन बाजार जल्द ही रिकवरी कर सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि शेयर बाजार में हालिया गिरावट के साथ ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी कमी आई है, जो आक्रामक बिकवाली की जगह खरीददारों की कमी का संकेत देता है।

मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "हमारे प्रोपराइटरी सेंटिमेंट इंडिकेटर ने 2022 के मध्य के बाद पहली बार 'खरीदारी' (Buy) का संकेत दिया है। हालांकि यह थोड़ा और गिर सकता है, जैसा कि मार्च 2020 में हुआ था, लेकिन हमें फंडामेंटल रूप से अर्थव्यवस्था में कोई बड़ी कमजोरी नजर नहीं आ रही है।"

यह भी पढ़ें- 28% तक गिर सकता है यह शेयर, ₹665 पर आ सकता है भाव, CLSA ने दी ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।