दिन के निचले स्तरों से बाजार में खरीदारी लौटी। निफ्टी 15850 के ऊपर आया, Infosys, L&T, Wipro ने दम भरा है। निफ्टी बैंक भी नीचे से 250 अंक सुधरा, दिग्गजों से ज्यादा मिडकैप जोश में नजर आ रहा है। INDEX ने फिर नया हाई बनाया।
दिन के निचले स्तरों से बाजार में खरीदारी लौटी। निफ्टी 15850 के ऊपर आया, Infosys, L&T, Wipro ने दम भरा है। निफ्टी बैंक भी नीचे से 250 अंक सुधरा, दिग्गजों से ज्यादा मिडकैप जोश में नजर आ रहा है। INDEX ने फिर नया हाई बनाया।
पहले दिन अब तक ZOMATO का IPO 33 परसेंट भरा। 72 से 76 रुपए के बीच इसका ISSUE PRICE है। कंपनी ने Anchor Investors से करीब 4200 करोड़ रुपए जुटाए। इसके लिए BIDS 35 गुना से ज्यादा आईं। सीएनबीसी-आवाज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में मैनेजमेंट ने कहा कि इसके वैल्युएशन महंगे नहीं और आगे ग्रोथ से शानदार मौके बनेंगे।
जानिये एक्सपर्ट्स बाजार में इस समय कहां लगा रहे हैं दांव
F&O Trader and Proprietor असित बरन पाती ने Mphasis की 2400 की स्ट्राइक वाली कॉल 40 रुपये के स्तर पर खरीदने की सलाह दी और उनका मानना है कि इसमें 65 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
Mphasis 2400 ce at 40 sl oof30 target of 65
StableFork के संकल्प चतुर्वेदी ने टाटा स्टील की 1240 के स्ट्राइक वाली कॉल 35 रुपये के आस-पास खरीदने की सलाह दी और कहा कि इसमें 26.45 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 55 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें।
TATA STEEL 1240 CE @ 35.10, target - 46.2 और 55.35, sl - 26.45
MOFSL के चंदन तापडिया ने कहा कि आज अशोक लेलैंड के स्टॉक में 126 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 132 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें।
ASHOK LEY SL 126 TGT 132
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने कहा कि टायर सेगमेंट में अच्छे मूवमेंट नजर आ रहे हैं लिहाजा इस टायर स्टॉक में 1400 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ पहला टारगेट 1480 और दूसरा टारगेट 1500 के लिए खरीदारी करने की सलाह है।
CEAT (SPOT) SL 1400, TGT 1480 - 1500
Arihant Capital की कविता जैन ने आज के लिए एचडीएफसी एएमसी में खरीदारी की राय दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2961 से लेकर 2969 का स्तर देखने को मिल सकता है लेकिन नीचे की तरफ 2931 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
HDFC AMC Tgt 2961/2969 sl 2931
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।