Get App

Buzzing Stocks: एलआईसी से लेकर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस तक, इंट्राडे में आज इन 10 शेयरों में दिखेगा जोरदार एक्शन!

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 28 मई को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 15 अंक या 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

Vikrant singhअपडेटेड May 28, 2024 पर 8:57 AM
Buzzing Stocks: एलआईसी से लेकर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस तक, इंट्राडे में आज इन 10 शेयरों में दिखेगा जोरदार एक्शन!
Buzzing Stocks: भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक पर 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 28 मई को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 15 अंक या 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में एलआईसी से लेकर नाल्को और अदाणी एनर्दी सॉल्यूशंस तक शामिल हैं।

1. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC)

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 4.5 फीसदी बढ़कर 13,781.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 13,190.8 करोड़ रुपये था। वहीं इसका नेट प्रीमियम आय इस दौरान 15.5% बढ़कर 1,52,767.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,32,223.2 करोड़ रुपये था। कंपनी ने हर शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

2. नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी (NALCO)

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 101.4 फीसदी बढ़कर 996.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 495 करोड़ रुपये था। हालांकि इसका रेवेन्यू इस दौरान 2.5 फीसदी गिरकर 3,579 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,671.4 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें