Get App

Buzzing Stocks: टाटा पावर से लेकर यस बैंक तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 6 मई को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 112 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर जोरदार हलचल देखने को मिल सकती है

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 06, 2024 पर 9:06 AM
Buzzing Stocks: टाटा पावर से लेकर यस बैंक तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Buzzing Stocks: CDSL का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में दोगुना होकर 129 करोड़ रुपये रहा

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 6 मई को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 112 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर जोरदार हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में टाइटन से लेकर डीमार्ट और टाटा पावर तक शामिल हैं।

1. टाइटन (Titan)

टाइटन का मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 7 फीसदी बढ़कर 786 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 734 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 17 फीसदी बढ़कर 10,047 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,553 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने हर शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

2. टाटा पावर (Tata Power)

कंपनी की सहयोगी फर्म टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने 460 मेगावाट क्षमता की फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूबल एनर्जी प्रोजेक्ट लगाने के लिए SJVN लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें