Get App

Buzzing Stocks: स्पेक्ट्रम फूड्स से लेकर HCL टेक तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी आज 12 जून को लाल निशान में कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबित, निफ्टी इंडेक्स आज 43 अंकों की गिरावट के साथ खुल सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर जोरदार हलचल देखने को मिल सकती है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 12, 2024 पर 9:07 AM
Buzzing Stocks: स्पेक्ट्रम फूड्स से लेकर HCL टेक तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर
Buzzing Stocks: विप्रो ने Lab45 नाम से एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी आज 12 जून को लाल निशान में कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबित, निफ्टी इंडेक्स आज 43 अंकों की गिरावट के साथ खुल सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर जोरदार हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में ट्यूब इनवेस्टमेंट ऑफ इंडिया से लेकर HCL टेक तक शामिल हैं।

1. एचसीएल टेक (HCL Tech)

कंपनी को 27.8 करोड़ डॉलर (करीब 2,323 करोड़ रुपये) का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर जर्मनी के कोऑपरेटिव प्राइमरी बैंक, डॉयचे एपोथेकर-अंड अर्ज्टेबैंक ईजी (ApoBank) से मिला है। यह ऑर्डर 7.5 सालों में पूरा करना है।

2. ट्यूब इनवेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया (Tube Investments of India)

कंपनी और इसकी सहायक कंपनी TI क्लीन मोबिलिटी ने GEF के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत TI क्लीन मोबिलिटी में 160 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कंपलसरी कनवर्टिबल प्रेफरेंस शेयर्स को सब्सक्राइब किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें