सरकार गन्ने की FRP बढ़ा सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ये बढ़ोतरी अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। क्या है पूरी खबर और कितनी बढ़ सकती है गन्ने की FRP, इस पर बात करते हुए सीएनबीसी अवाज़ के लक्ष्मण राय ने बताया कि आज की कैबिनेट मीट में गन्ने के FRP बढ़ोतरी को कैबिनेट मंजूरी मिल सकती है। FRP (Fair And Remunerative Price) में 25 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी संभव है।
