CAMS Share Price: कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) अपने शेयरों को आज 10 अक्टूबर को कई छोटे टुकडों में बांटने का ऐलान कर सकती है। कंपनी ने पहले ही जानकारी दी थी कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आज 10 अक्टूबर को एक बैठक होने वाली है। इस बैठक में स्टॉक स्प्लिट यानी शेयरों के विभाजन के प्रस्ताव पर फैसला किया जाएगा। कैपिटल मार्केट सेक्टर की कंपनी CAMS के शेयरों का मौजूदा फेस वैल्यू अभी 10 रुपये है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "कंपनी का बोर्ड 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले मौजूदा इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन के प्रस्ताव पर विचार करेगा। यह प्रस्ताव बोर्ड के फैसले और शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा।”
डिविडेंड बांटने की भी तैयारी
शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना के मुताबिक, “बोर्ड की बैठक 28 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें तिमाही और छमाही वित्तीय नतीजों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, बोर्ड अंतरिम डिविडेंड के भुगतान पर भी विचार करेगा।”
CAMS ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पहले ही तय कर दी है। कंपनी ने कहा कि, “बोर्ड की ओर से अगर अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी जाती है, तो इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर 2025 होगी।”
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, CAMS ने हाल ही में अगस्त 2025 में 11 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने हर शेयर पर कुल 72.50 रुपये के डिविडेंड का भुगतान किया था। वहीं इसके पिछले वित्त वर्ष (FY2024) में कंपनी ने 38.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।
दोपहर 12.45 बजे के करीब, CAMS के शेयर बीएसई पर 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,856.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 24.36 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 18,968.50 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।