Stock Split: कई छोटे टुकड़ों में बंट सकता है यह मंहगा शेयर, आज 10 अक्टूबर को होगा ऐलान

CAMS Share Price: कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) अपने शेयरों को आज 10 अक्टूबर को कई छोटे टुकडों में बांटने का ऐलान कर सकती है। कंपनी ने पहले ही जानकारी दी थी कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आज 10 अक्टूबर को एक बैठक होने वाली है। इस बैठक में स्टॉक स्प्लिट यानी शेयरों के विभाजन के प्रस्ताव पर फैसला किया जाएगा

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 12:58 PM
Story continues below Advertisement
CAMS Share Price: साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 24.36 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

CAMS Share Price: कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) अपने शेयरों को आज 10 अक्टूबर को कई छोटे टुकडों में बांटने का ऐलान कर सकती है। कंपनी ने पहले ही जानकारी दी थी कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आज 10 अक्टूबर को एक बैठक होने वाली है। इस बैठक में स्टॉक स्प्लिट यानी शेयरों के विभाजन के प्रस्ताव पर फैसला किया जाएगा। कैपिटल मार्केट सेक्टर की कंपनी CAMS के शेयरों का मौजूदा फेस वैल्यू अभी 10 रुपये है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "कंपनी का बोर्ड 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले मौजूदा इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन के प्रस्ताव पर विचार करेगा। यह प्रस्ताव बोर्ड के फैसले और शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा।”

डिविडेंड बांटने की भी तैयारी

स्टॉक स्प्लिट के साथ ही कंपनी अपनी दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजे भी इस महीने के अंत में घोषित करेगी। CAMS ने कहा है कि उसका बोर्ड 28 अक्टूबर (मंगलवार) को बैठक करेगा, जिसमें सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे और अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा की जाएगी।


शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना के मुताबिक, “बोर्ड की बैठक 28 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें तिमाही और छमाही वित्तीय नतीजों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, बोर्ड अंतरिम डिविडेंड के भुगतान पर भी विचार करेगा।”

डिविडेंड रिकॉर्ड डेट तय

CAMS ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पहले ही तय कर दी है। कंपनी ने कहा कि, “बोर्ड की ओर से अगर अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी जाती है, तो इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर 2025 होगी।”

CAMS का डिविडेंड इतिहास

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, CAMS ने हाल ही में अगस्त 2025 में 11 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने हर शेयर पर कुल 72.50 रुपये के डिविडेंड का भुगतान किया था। वहीं इसके पिछले वित्त वर्ष (FY2024) में कंपनी ने 38.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

शेयरों का हाल

दोपहर 12.45 बजे के करीब, CAMS के शेयर बीएसई पर 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,856.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 24.36 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 18,968.50 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- बेच दें टाटा ग्रुप का यह शेयर! तिमाही नतीजों के बाद 2% लुढ़का भाव, 18 में से 15 एक्सपर्ट्स ने दी 'बेचने' की सलाह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।