क्या फिर से रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने को तैयार है HAL का शेयर? जानें एक्सपर्ट्स की राय

कंपनी के शेयरों में लगातार तीसरे दिन बढ़त रही, जो पिछले दो महीनों में तेजी की सबसे लंबी अवधि है। इस साल जुलाई में कंपनी का शेयर 5,674 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। हालांकि, 3 सितंबर की बढ़त को छोड़ दिया जाए, तो ऑल टाइम पर पहुंचने के बाद से कंपनी के शेयरों में 17 पर्सेंट का करेक्शन दिख चुका है। ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने स्टॉक के लिए 'बाय' रेटिंग बनाए रखी है, जबकि इसके लिए नया टारगेट प्राइस 6,145 रुपये तय किया है

अपडेटेड Sep 03, 2024 पर 5:17 PM
Story continues below Advertisement
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स का शेयर 3 सितंबर को 3.08 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 4,832.35 रुपये पर बंद हुआ।

Hindustan Aeronautics Limited: हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का शेयर 3  सितंबर को 3 पर्सेंट से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी को 26,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसका असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला। कंपनी के शेयरों में लगातार तीसरे दिन बढ़त रही, जो पिछले दो महीनों में तेजी की सबसे लंबी अवधि है। इस साल जुलाई में कंपनी का शेयर 5,674 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। हालांकि, 3 सितंबर की बढ़त को छोड़ दिया जाए, तो ऑल टाइम पर पहुंचने के बाद से कंपनी के शेयरों में 17 पर्सेंट का करेक्शन दिख चुका है।

पिछले कुछ सत्रों के दौरान कंपनी का स्टॉक अपने 100 दिनों के मूविंग एवरेज के करीब कारोबार कर रहा था और इस लेवल से वापस भी आ गया। इसका 50 दिनों का मूविंग एवरेज फिलहाल 4,998 रुपये के लेवल पर है। चार्ट्स में रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स घटकर 38 पर पहुंच गया है, जो 'ओवरसोल्ड' के काफी करीब है। अगर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 30 से कम है, तो इसका मतलब यह है कि स्टॉत 'ओवरसोल्ड' है, जबकि अगर यह आंकड़ा 70 से ज्यादा है, तो यह 'ओवरबॉट' है।

क्या स्टॉक फिर से ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचेगा?

इनक्रेड इक्विटीज (InCred Equities) के गौरव बिस्सा ने बताया, 'HAL के शेयरों में 4,450 - 4,500 रुपये के जोन में स्थिरता दिखी है। कुल मिलाकर शेयरों में मजबूती का ट्रेंड है, जिससे शेयर नई ऊंचाई की तरफ बढ़ सकता है। हालांकि, RSI 59 के मौजूदा लेवल से 53-54 के लेवल पर काफी आकर्षक हो जाएगा।' उन्होंने कहा, ' मौजूदा निवेशक शेयरों की नई ऊंचाई के लिए स्टॉक को होल्ड कर सकते हैं, जबकि 4,250 रुपये के लेवल पर शेयरों में निवश किया जा सकता है।'


ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने स्टॉक के लिए 'बाय' रेटिंग बनाए रखी है, जबकि इसके लिए नया टारगेट प्राइस 6,145 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इस ऑर्डर से कंपनी के ऑर्डर बुक को और मजबूती मिलेगी और यह 94,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स का शेयर 3 सितंबर को 3.08 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 4,832.35 रुपये पर बंद हुआ।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 03, 2024 5:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।