Hindustan Aeronautics Limited: हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का शेयर 3 सितंबर को 3 पर्सेंट से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी को 26,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसका असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला। कंपनी के शेयरों में लगातार तीसरे दिन बढ़त रही, जो पिछले दो महीनों में तेजी की सबसे लंबी अवधि है। इस साल जुलाई में कंपनी का शेयर 5,674 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। हालांकि, 3 सितंबर की बढ़त को छोड़ दिया जाए, तो ऑल टाइम पर पहुंचने के बाद से कंपनी के शेयरों में 17 पर्सेंट का करेक्शन दिख चुका है।