Stock Market News: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Kotak Institutional Equities) ने अपने लॉर्जकैप और मिडकैप पोर्टफोलियो में बड़ा फेरबदल किया है। इसने अपने पोर्टफोलियो से बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), एबीबी इंडिया (ABB India) और देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) को बाहर कर दिया है जबकि केनरा बैंक (Canara Bank) और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ) को एंट्री मिली है। जिन शेयरों को ब्रोकरेज ने निकाला है, उन्हें शानदार तेजी की वजह से निकाला गया है और जिन्हें एंट्री मिली है, उनमें अच्छी तेजी के आसार को देखते हुए पोर्टफोलियो में शामिल किया गया है।
ब्रोकरेज फर्म ने अपने लॉर्जकैप पोर्टफोलियो से बैंक ऑफ बड़ौदा को बाहर निकाल दिया है। इसका वेटेज 160 बेसिस प्वाइंट्स (1.60 फीसदी) था। ब्रोकरेज ने इसे छह और 12 महीने के मजबूत प्रदर्शन के आधार पर इसे लॉर्जकैप पोर्टफोलियो से बाहर निकाला है। छह महीने में यह 27 फीसदी और 12 महीने में 73 फीसदी मजबूत हुआ है। बैंक ऑफ बड़ौदा की जगह ब्रोकरेज ने केनरा बैंक को पोर्टफोलियो में रखा है लेकिन इसका वेटेज 150 बेसिस प्वाइंट्स यानी 1.50 फीसदी रखा है। पहले केनरा बैंक मिडकैप पोर्टफोलियो का हिस्सा था। कोटक की रिपोर्ट के मुताबिक इसके पोर्टफोलियो में केनरा बैंक के अलावा एक और पीएसयू बैंक एसबीआई है।
पोर्टफोलियो में और क्या हुआ फेरबदल
ब्रोकरेज फर्म ने एबीबी इंडिया को पोर्टफोलियो से बाहर निकाल दिया है जिसका वेटेज 200 बेसिस प्वाइंट (2 फीसदी) था। इसे काफी रिच वैल्यूएशन्स की वजह से लॉर्जकैप पोर्टफोलियो से निकाला गया है। एबीबी इंडिया पिछले तीन महीने में 33 फीसदी ऊपर चढ़ा है। इसकी बजाय अदाणी पोर्ट को पोर्टफोलियो में रखा गया है और इसका वेटेज 150 बीपीएस (1.50 फीसदी) है। ब्रोकरेज के मुताबिक अभी यह शेयर 12 महीने के फेयर वैल्यू 810 रुपये से काफी नीचे भाव पर है। इसके अलावा कोटक ने देवयानी इंटरनेशनल ने मिडकैप मॉडल पोर्टफोलियो से बाहर निकाल दिया है जो पिछले एक महीने में 21 फीसदी चढ़ चुका है। यह 12 महीने के फेयर वैल्यू 160 रुपये से ऊपर चढ़ चुका है जिसके चलते देवयानी इंटरनेशनल को ब्रोकरेज ने अपने पोर्टफोलियो से निकाल दिया है।