Get App

11% टूट गया Canara Robeco AMC का शेयर, सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पर घबराए निवेशक

Canara Robeco AMC Share Price: केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Canara Robeco Asset Management Company) के शेयरों को आज तगड़ा शॉक लगा और यह 11% से अधिक टूट गया। यह बिकवाली कंपनी के सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पर आई। बता दें कि इसी महीने इसके शेयर लिस्ट हुए हैं। चेक करें केनरा रोबेको एएमसी के कारोबारी नतीजे की खास बातें

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 5:14 PM
11% टूट गया Canara Robeco AMC का शेयर, सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पर घबराए निवेशक
Canara Robeco AMC ने सोमवार 27 अक्टूबर को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए थे।

Canara Robeco AMC Share Price: इक्विटी, डेट और हाइब्रिड स्कीम समेत कई प्रकार के निवेश विकल्प मुहैया कराने वाली केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयरों को सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे से तगड़ा शॉक लगा और यह 11% से अधिक टूट गया। करीब 12 दिन पहले लिस्ट हुई केनरा रोबेको एएमसी ने लिस्टिंग के बाद पहली बार कारोबारी नतीजे पेश किए और निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। आज बीएसई पर यह 3.37% की गिरावट के साथ ₹338.75 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 11.23% टूटकर ₹311.20 तक आ गया था। इसके ₹266 के शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में बीएसई और एनएसई पर 16 अक्टूबर को लिस्ट हुए थे।

Canara Robeco AMC के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

केनरा रोबेको एएमसी ने सोमवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए थे। सितंबर 2025 तिमाही में केनरा रोबेको एएमसी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 11% गिरकर ₹107.7 करोड़ पर आ गया और इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी 68% से फिसलकर 63% पर आ गया। इसे हाई एक्सपेंसेज से झटका लगा। कंपनी ने दो नई स्कीम- केनरा रोबेको इनोवेशन फंड और केनरा रोबेको बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड को लॉन्च करने का ऐलान किया है। हालांकि अभी इसे बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) या अन्य रेगुलेटर से मंजूरी का इंतजार है।

Canara Bank और Orix Corporation Europe की ज्वाइंट वेंचर है केनरा रोबेको एएमसी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें