Canara Robeco AMC Share Price: इक्विटी, डेट और हाइब्रिड स्कीम समेत कई प्रकार के निवेश विकल्प मुहैया कराने वाली केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयरों को सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे से तगड़ा शॉक लगा और यह 11% से अधिक टूट गया। करीब 12 दिन पहले लिस्ट हुई केनरा रोबेको एएमसी ने लिस्टिंग के बाद पहली बार कारोबारी नतीजे पेश किए और निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। आज बीएसई पर यह 3.37% की गिरावट के साथ ₹338.75 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 11.23% टूटकर ₹311.20 तक आ गया था। इसके ₹266 के शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में बीएसई और एनएसई पर 16 अक्टूबर को लिस्ट हुए थे।
