मिडकैप में कैपिटल एक्सपेंडीचर थीम आगे भी करेगी काम, ऑटो एंसीलरी शेयरों पर रहे नजर : राजेश कोठारी

एचडीएफसी बैंक पर बात करते हुए राजेश कोठारी ने कहा कि बाजार में सेक्टोरल रोटेशन बहुत ही फास्ट हो रहा है। साल 2024 में फाइनेंशियल सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। लेकिन निवेश करते समय सतर्क नजरिया अपनाने की सलाह होगी। फाइनेंशियल सेक्टर में भी डाइवर्सीफाइड निवेश की सलाह होगी

अपडेटेड Feb 14, 2024 पर 2:24 PM
Story continues below Advertisement
राजेश कोठारी के बताया कि उनके पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक तो शामिल ही है साथ ही दूसरे सरकारी और निजी बैंकों के साथ ही कई एनबीएफसी भी शामिल हैं

बिग मार्केट वॉयस में सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बात करते हुए अल्फाएक्यूरेट एडवाइजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कोठारी ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजों का मौसम काफी अच्छा रहा है। ये लगातार चौथा साल है जिसमें निफ्टी का अर्निंग ग्रोथ 15 फीसदी के ऊपर रहा है। 2006 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। जब कॉरपोरेट अर्निंग लगातार 4 सालों तक 15 फीसदी से ज्यादा रही हो।

बाजार में बीच-बीच में आते रहेंगे करेक्शन

अब अगर अर्निंग ग्रोथ इतना मजबूत है तो मार्केट भी आगे मजबूत ही रहेगा। लेकिन बीच-बीच में करेक्शन आते रहेंगे। करेक्शन बाजार की ही हिस्सा हैं। लेकिन कुल मिलाकर बाजार का ट्रेंड मजबूती का है। अगले 5 साल में बाजार में जोरदार तेजी रहेगी। आगे हमें ऑटो, बैंकिंग, कंज्यूमर डिस्क्रीशनी (गैर-जरूरी या शौकिया खर्च वाले शेयर), कैपिटल गुड्स और पावर से जुड़े शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।


2024 में फाइनेंशियल सेक्टर में रहेगी तेजी

एचडीएफसी बैंक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाजार में सेक्टोरल रोटेशन बहुत ही फास्ट हो रहा है। साल 2024 में फाइनेंशियल सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। लेकिन निवेश करते समय सतर्क नजरिया अपनाने की सलाह होगी। फाइनेंशियल सेक्टर में भी डाइवर्सीफाइड निवेश की सलाह होगी। राजेश कोठारी के बताया कि उनके पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक तो शामिल ही है साथ ही दूसरे सरकारी और निजी बैंकों के साथ ही कई एनबीएफसी भी शामिल हैं।

Trade Spotlight : आईआरएफसी, रेडिंगटन इंडिया और एजिस लॉजिस्टिक्स में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?

मिडकैप में कैपिटल एक्सपेंडीचर थीम आगे भी करेगी काम

राजेश ने आगे कहा कि मिडकैप में कैपिटल एक्सपेंडीचर थीम आगे भी काम करती दिखेगी। इस थीम में डेटा सेंटर, थर्मल एनर्जी जैसे पॉकेट अच्छा करते दिखेंगे। आगे पावर और पावर से जुड़े स्टॉक सरकार के कैपिटल एक्सपेंडीचर प्लान के सबसे बड़े लाभभोगियों में रह सकते हैं। इसके आलावा ऑटो एंसीलरी सेक्टर में काफी बदलाव हो रहे हैं। इस पर नजर रहनी चाहिए। कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी में भी निवेश के अच्छे मौके हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेंट में उनका निवेश है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 14, 2024 2:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।