Trade Spotlight : आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार एक दायरे में घूमता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 21,600 पर तत्काल सपोर्ट और 21,500 पर बड़ा सपोर्ट है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 21,800-21,850 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि इस दायरे के किसी भी तरफ टूटने से ही बाजार की दिशा साफ होगी। 13 फरवरी को निफ्टी 127 अंक बढ़कर 21,743 पर पहुंच गया और डेली टाइम फ्रेम पर लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। निफ्टी ने क्लोजिंग बेसिस पर अपवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन पर सपोर्ट लिया है। बीएसई सेंसेक्स 483 अंक बढ़कर 71,555 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 मामूली बढ़त पर बंद हुए।
ब्रॉडर मार्केट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन, रेडिंगटन इंडिया और एजिस लॉजिस्टिक्स शामिल रहे। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने लगभग तीन हफ्ते के करेक्शन के बाद 50-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) पर सपोर्ट लिया और एनएसई पर 15.4 फीसदी की तेजी दर्ज की और 153.5 रुपये पर बंद हुआ। दरअसल, यह निफ्टी 500 इंडेक्स में टॉप गेनर था। स्टॉक ने मजबूत मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है, जो एक सकारात्मक संकेत है।
रेडिंगटन इंडिया ने भी चार दिनों के करेक्शन के बाद वापसी की और 9 फीसदी उछलकर 199 रुपये पर पहुंच गया। इसने डेली टाइम फ्रेम पर काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। एजिस लॉजिस्टिक्स भी 9 फीसदी की बढ़त के साथ 399 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ और डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश एनगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।
आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है स्टॉकबॉक्स के कुशाल गांधी की ट्रेडिंग रणनीति
रेडिंगटन इंडिया (Redington India): ये स्टॉक 212 रुपये के ऑलटाइम हाई से आई मुनाफावसूली के बाद 15 फीसदी से ज्यादा गिर गया है। स्टॉक अपने 20DMA पर वापस आ गया और मंगलवार को एक तेज तकनीकी पुलबैक देखने को मिली। यह एक अच्छा संकेत है। इस स्टॉक में 188 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 222 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी।
एजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics): वीकली चार्ट पर पैटर्न विश्लेषण से पता चलता है कि स्टॉक संभावित कप एंड हैंडल पैटर्न में कारोबार कर रहा है, जो अपने ऑलटाइम हाई के करीब है। शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज पर स्टॉक को तत्काल सपोर्ट है। एजिस को 371 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 453 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदने की सलाह है।
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) : तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक में 13 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है और इसमें मुनाफावसूली जारी रही। पिछले कारोबारी सत्र में 61.8 फीसदी रिट्रेसमेंट स्तर के सपोर्ट से स्टॉक में हल्की रिकवरी देखने को मिली। स्टॉक मजबूत वॉल्यूम के साथ पिछले दिन के हाई से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। ये एक पॉजिटिव संकेत है। आईआरएफसी में 183 रुपये के लक्ष्य के लिए, 138 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदारी की सलाह है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।