Capital Goods Stocks: कैपिटल गुड्स शेयरों की जोरदार पिटाई चल रही है। पिछले 6 महीनों में कैपिटल गुड्स शेयर 30-40% तक का करेक्शन दिखा चुका है। 27 जनवरी 2025 को कैपिटल गुड्स शेयरों में भारी दबाव देखने को मिला। इस सेक्टर से जुड़े शेयरों में 4-6 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। आखिर कैपिटल गुड्स शेयरों में दिक्कत है ? आइए डालते है एक नजर।
दरअसल कैपिटल गुड्स कंपनियों के वैल्युशन महंगे हो चले थे। कैपिटल गुड्स इंडेक्स का PE 43X पर पहुंच गए है। भारत की इकोनॉमी में मंदी (India Economy Recession) के संकेत हैं और आगे भी अर्निंग पर असर दिख सकता है। जिसके कारण भी कैपिटल गुड्स शेयरों में दबान देखने को मिल रहा है।
वहीं सरकारी, प्राइवेट कैपेक्स कम हो रहा है। बजट में मिले पैसे भी पूरी तरह से खर्च नहीं हुए है। ऐसे में अब बाजार की नजर बजट पर रहने वाली है।
BSE कैपिटल गुड्स इंडेक्स का प्रदर्शन
BSE कैपिटल गुड्स इंडेक्स का प्रदर्शन पर नजर डालें तो 1 दिन में BSE कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.77 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जबकि 1 महीने में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त रही। वहीं 3 महीने में BSE कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.07 फीसदी चढ़ा। जबकि 6 महीनों में इसमें 1.75 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
कैपिटल गुड्स शेयरों में आज गिरावट
27 जनवरी के कारोबार में केयंस का शेयर 6 फीसदी, टीटागढ़ रेल, CG पावर, सुजलॉन, आइनॉक्स विंड के शेयरों में 5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं हनीवेल, थर्मैक्स, HAL और टिमकेन के शेयर 4 फीसदी तक की गिरावट के लेकर बंद हुए।
कैपिटल गुड्स गिरावट से बचे
हालांकि अगर पिछले 3 महीनों की बात करें तो कुछ ऐसे भी कैपिटल गुड्स शेयर रहें जिनमें बढ़त देखने को मिली। भारत डायनॉमिक्स ने पिछले 3 महीनों में 15 फीसदी की तेजी दिखाई है। जबकि L&T में 3 फीसदी और एनबीसीसी में 1 फीसदी की बढ़त रही।
6 महीने में टीटागढ़ा वैगन में 43 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि BHEL का शेयर 37 फीसदी लुढ़का। वहीं फिनोलेक्स में 37 फीसदी, कोरोमंडलम में 34 फीसदी और ग्राइंडवैल नॉर्टन में 34 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।