अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल ने PNB हाउसिंग फाइनेंस में 10.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने और 30.8 करोड़ डॉलर तक जुटाने के लिए एक ब्लॉक डील शुरू की है। मनीकंट्रोल ने इससे जुड़ी टर्मशीट देखी है। मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने मनीकंट्रोल को बताया है कि ब्लॉक ट्रेड 960 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर शुरू किया गया है। यह BSE पर 30 अप्रैल को PNB हाउसिंग फाइनेंस स्टॉक के बंद भाव 1,010.20 रुपये से 5 प्रतिशत कम है। फ्लोर प्राइस के आधार पर ब्लॉक डील की वैल्यू 2,603.9 करोड़ रुपये रह सकती है।
