Delhi Blast Case : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली में 10 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले की जांच में बड़ी सफलता हासिल की है। एजेंसी ने आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर नबी के एक साथी को गिरफ्तार किया है, जिस पर हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप है। इस धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई थी और 32 लोग घायल हो गए थे। आमिर राशिद अली, जिसके नाम पर हमले में शामिल कार पंजीकृत थी, को NIA ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस से मामला अपने हाथ में लेने के बाद NIA ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया था।
