Auto Stocks: पैसेंजर कारों और कमर्शियल गाड़ियों की मांग आने वाले महीनों में भी सुस्त बनी रह सकती है। इसके चलते इन गाड़ियों पर डिस्काउंट भी लंबे समय तक बने रह सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने मंगलवार 3 दिसंबर को जारी एक रिपोर्ट में ये बातें कहीं। हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि दोपहिया वाहनों की मांग मजबूत बनी रहेगी और शादियों के सीजन व ग्रामीण इलाकों में बेहतर मांग से इसे सपोर्ट मिलेगा। ऑटोमोबाइल कंपनियों पर HSBC की यह रिपोर्ट नवंबर महीने के बिक्री आंकड़े आने के एक दिन बाद आया है।