Get App

कार कंपनियां देती रहेंगी बंपर छूट, टू-व्हीलर्स की मांग बनी रहेगी मजबूत, जानें ऑटो सेक्टर का हाल

Auto Stocks: पैसेंजर कारों और कमर्शियल गाड़ियों की मांग आने वाले महीनों में भी सुस्त बनी रह सकती है। इसके चलते इन गाड़ियों पर डिस्काउंट भी लंबे समय तक बने रह सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने मंगलवार 3 दिसंबर को जारी एक रिपोर्ट में ये बातें कहीं। हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि दोपहिया वाहनों की मांग मजबूत बनी रहेगी और शादियों के सीजन व ग्रामीण इलाकों में बेहतर मांग से इसे सपोर्ट मिलेगा

Vikrant singhअपडेटेड Dec 03, 2024 पर 5:57 PM
कार कंपनियां देती रहेंगी बंपर छूट, टू-व्हीलर्स की मांग बनी रहेगी मजबूत, जानें ऑटो सेक्टर का हाल
Auto Sales:त्योहारी सीजन खिसकने की वजह से नवंबर में कारों की रिटेल बिक्री पर असर पड़ा

Auto Stocks: पैसेंजर कारों और कमर्शियल गाड़ियों की मांग आने वाले महीनों में भी सुस्त बनी रह सकती है। इसके चलते इन गाड़ियों पर डिस्काउंट भी लंबे समय तक बने रह सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने मंगलवार 3 दिसंबर को जारी एक रिपोर्ट में ये बातें कहीं। हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि दोपहिया वाहनों की मांग मजबूत बनी रहेगी और शादियों के सीजन व ग्रामीण इलाकों में बेहतर मांग से इसे सपोर्ट मिलेगा। ऑटोमोबाइल कंपनियों पर HSBC की यह रिपोर्ट नवंबर महीने के बिक्री आंकड़े आने के एक दिन बाद आया है।

शादी सीजन और दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, और ग्रामीण इलाकों में आर्थिक गतिविधियों में सुधार ने दोपहिया वाहनों की बिक्री को नई रफ्तार दी है। HSBC की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ महीनों में दोपहिया वाहनों की मांग बनी रहेगी। इस साल नवंबर में, TVS मोटर्स की बिक्री में 11% का इजाफा हुआ है। वहीं, घरेलू बिक्री में 6% और निर्यात में 34% की बढ़त दर्ज की गई है। दूसरी तरफ, हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बिक्री में 8% की गिरावट देखी, लेकिन उनके निर्यात में 36% का उछाल आया। रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री में 4% और निर्यात में 96% की भारी गिरावट दर्ज की गई।

कारों की बिक्री और डिस्काउंट्स का हाल

कारों की बिक्री के मामले में नवंबर का महीना थोड़ा ठंडा रहा। HSBC की रिपोर्ट के मुताबिक, त्योहारी सीजन खिसकने की वजह से कारों की रिटेल बिक्री पर असर पड़ा। मारुति सुजुकी ने नवंबर में कुल 10% की सालाना ग्रोथ दर्ज की, जिसमें घरेलू बिक्री केवल 5% बढ़ी, लेकिन एक्सपोर्ट में 25% की उछाल देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें