Cashthechaos.com के चीफ मार्केट टेक्नीशियन जय बाला ने कहा है कि ग्लोबल बाजारों की तेजी से सपोर्ट लेते हुए भारतीय बाजारों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन ये तेजी सीमित रहने की संभावना है। CNBC TV18 के साथ हुई अपनी बातचीत में जय बाला ने कहा कि अगर बाजार रिकॉर्ड हाई छूता भी है तो भी इसे एक बड़े बुल मार्केट करेक्शन के रुप मे माना जाएगा। उन्होने इस बातचीत में आगे कहा कि भारतीय बाजार को विदेशी निवेशकों से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है।