Get App

Cashthechaos के चीफ मार्केट टेक्नीशियन ने कहा, भारतीय बाजारों की तेजी सीमित रहने की संभावना

आईटी और फार्मा शेयरों पर बात करते हुए जय बाला ने कहा कि वे इन दो सेक्टरों पर तुलनात्मक रुप से बुलिश है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि फार्मा शेयरों की रैली शॉर्ट टर्म की होगी

Translated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 02, 2022 पर 11:04 AM
Cashthechaos के चीफ मार्केट टेक्नीशियन ने कहा, भारतीय बाजारों की तेजी सीमित रहने की संभावना
जय बाला ने कहा कि HDFC Bank में एक करेक्टिव रैली देखने को मिल रही है। निवेशकों को बैंकिंग स्टॉक्स में कोई नया निवेश करने से बचना चाहिए

Cashthechaos.com के चीफ मार्केट टेक्नीशियन जय बाला ने कहा है कि ग्लोबल बाजारों की तेजी से सपोर्ट लेते हुए भारतीय बाजारों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन ये तेजी सीमित रहने की संभावना है। CNBC TV18 के साथ हुई अपनी बातचीत में जय बाला ने कहा कि अगर बाजार रिकॉर्ड हाई छूता भी है तो भी इसे एक बड़े बुल मार्केट करेक्शन के रुप मे माना जाएगा। उन्होने इस बातचीत में आगे कहा कि भारतीय बाजार को विदेशी निवेशकों से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है।

ग्लोबल मार्केट की रिकवरी से भी भारतीय बाजार को अच्छी मजबूती मिली है। निवेशकों की नजर आज रात भारतीय समय के हिसाब 11.30 बजे आने वाले यूएस फेड के फैसलों पर टिकी हुई है। बाजार का मानना है कि यूएस फेड अपनी ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है और इसको 3.75-4.00 फीसदी की रेंज में ला सकता है। यह यूएस फेड द्वारा अपनी दरों में लगातार की जाने वाली चौथी बढ़ोतरी होगी।

HDFC Bank पर बात करते हुए जय बाला ने कहा कि इस स्टॉक में एक करेक्टिव रैली देखने को मिल रही है। निवेशकों को बैंकिंग स्टॉक्स में कोई नया निवेश करने से बचना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमें एचडीएफसी बैंक के शेयर में लगातार रैली की जरूरत है। तभी इस स्टॉक में टिकाऊ तेजी की पुष्टि होगी।

आईटी और फार्मा शेयरों पर बात करते हुए जय बाला ने कहा कि वे इन दो सेक्टरों पर तुलनात्मक रुप से बुलिश है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि फार्मा शेयरों की रैली शॉर्ट टर्म की होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें