Get App

Titan Block Deal: एक झटके में बिक गए ₹2050 करोड़ के शेयर, कीमत 2% तक टूटी; नोमुरा को आगे 28% उछाल की उम्मीद

Titan Block Deal: कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 3 लाख करोड़ रुपये के करीब आ गया है। टाइटन में रेखा झुनझुनवाला के पास जून 2025 के आखिर तक 5.15 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर पर कवरेज देने वाले 38 एनालिस्ट्स में से 29 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 5:21 PM
Titan Block Deal: एक झटके में बिक गए ₹2050 करोड़ के शेयर, कीमत 2% तक टूटी; नोमुरा को आगे 28% उछाल की उम्मीद
डील के तहत Titan शेयर 3306 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर बिके।

टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी में एक ब्लॉक डील के जरिए 62 लाख शेयरों की बिक्री हुई है। शेयरों की यह संख्या कंपनी की 0.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। ट्रांजेक्शन के तहत बायर और सेलर कौन रहा, इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। शेयर बिक्री के बाद टाइटन के स्टॉक में 2 प्रतिशत तक की गिरावट दिखी और BSE पर कीमत 3307.35 रुपये के लो तक चली गई। हालांकि शेयर खुला बढ़त में था। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.5 प्रतिशत गिरावट के साथ 3327.35 रुपये पर सेटल हुआ।

डील के तहत शेयर 3306 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर बिके। इसके बेसिस पर ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 2050 करोड़ रुपये रही। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 3 लाख करोड़ रुपये के करीब आ गया है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Titan Company शेयर 2 सप्ताह में 7 प्रतिशत कमजोर

टाइटन कंपनी का शेयर 6 महीनों में 9 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 2 सप्ताह पहले के भाव से 7 प्रतिशत नीचे है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3866.15 रुपये है, जो 30 सितंबर 2024 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 2947.55 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया। टाइटन में रेखा झुनझुनवाला के पास जून 2025 के आखिर तक 5.15 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें