टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी में एक ब्लॉक डील के जरिए 62 लाख शेयरों की बिक्री हुई है। शेयरों की यह संख्या कंपनी की 0.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। ट्रांजेक्शन के तहत बायर और सेलर कौन रहा, इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। शेयर बिक्री के बाद टाइटन के स्टॉक में 2 प्रतिशत तक की गिरावट दिखी और BSE पर कीमत 3307.35 रुपये के लो तक चली गई। हालांकि शेयर खुला बढ़त में था। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.5 प्रतिशत गिरावट के साथ 3327.35 रुपये पर सेटल हुआ।
