Credit Cards

NHAI ने यह कॉन्ट्रैक्ट किया कैंसल, Ceigall India के शेयर धड़ाम, 3% की आई गिरावट

Ceigall India Share Price: इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी सीगल इंडिया के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसके चलते शेयर 3 फीसदी से अधिक टूट गए। यह बिकवाली इसलिए आई क्योंकि नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसके ज्वाइंट वेंचर का एक कॉन्ट्रैक्ट कैंसल कर दिया है। इसके चलते सीगल के शेयर दबाव में आ गए

अपडेटेड Feb 27, 2025 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
NHAI ने 12 मई 2022 को ज्वाइंट वेंचर सीगल इंडिया लिमिटेड-मेसर्स कृष्णा कंस्ट्रक्शंस के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट किया था। अब यह रद्द हो गया है।

Ceigall India Share Price: इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी सीगल इंडिया के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसके चलते शेयर 3 फीसदी से अधिक टूट गए। यह बिकवाली इसलिए आई क्योंकि नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसके ज्वाइंट वेंचर का एक कॉन्ट्रैक्ट कैंसल कर दिया है। इसके चलते सीगल के शेयर दबाव में आ गए। आज बीएसई पर यह 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 262.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.12 फीसदी फिसलकर 255.70 रुपये के भाव तक फिसल गया था। इस साल यह 23 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।

Ceigall India के किस कॉन्ट्रैक्ट को रद्द किया NHAI ने

नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 12 मई 2022 को ज्वाइंट वेंचर सीगल इंडिया लिमिटेड-मेसर्स कृष्णा कंस्ट्रक्शंस के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट किया था। अब एनएचएआई ने 25 फरवरी 2025 को यह कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के बारे में बताया। यह कॉन्ट्रैक्ट पंजाब में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत ईपीसी मोड पर फोर-लेन ग्रीनफील्ड अमृतसर कनेक्टिविटी के निर्माण से जुड़ा था। अब जब यह रद्द हो गया तो एनएचएआई कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू के 1% के बराबर हर्जाना देने पर सहमत है। यह प्रोजेक्ट ₹1,071 करोड़ रुपये का था।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सीगल इंडिया के शेयर पिछले साल 8 अगस्त 2024 को 425.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से छह ही महीने में यह 43 फीसदी से अधिक फिसलकर 18 फरवरी 2025 को 241.45 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर करीब 8 फीसदी रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 39 फीसदी डाउनसाइड है।

RBI ने बदली यह पॉलिसी, चार दिनों की गिरावट से उबर गया Bank Nifty, सबसे अधिक इन स्टॉक को मिलेगा फायदा

UltraTech का ऐलान पड़ा भारी, 20% तक टूट गए केबल स्टॉक्स, ब्रोकरेज का ये है रुझान

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।