Credit Cards

Stock Tips: 40% टूट सकता है यह सीमेंट स्टॉक, इस कारण ब्रोकरेज ने दी बेचने की सलाह, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं?

Stock Tips: सीमेंट सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के शेयरों में गिरावट का रुझान बना हुआ है। एक साल के हाई से यह पांच महीने में करीब 37 फीसदी टूट चुका है। मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी 40 फीसदी की गिरावट के आसार देख रहे हैं। दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे के चलते ब्रोकरेज ने इसे सेल रेटिंग दी है। आज यह दो फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड हो रहा है

अपडेटेड Feb 06, 2023 पर 12:11 PM
Story continues below Advertisement
अक्टूबर-दिसंबर 2022 में India Cements का ईबीआईटीडीए लॉस (EBITDA Loss) सालाना आधार पर 160 फीसदी गिरकर 6.6 करोड़ रुपये रह गया जबकि ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ईबीआईटीडीए प्रॉफिट का अनुमान लगाया था। इसकी वजह ये रही कि कंपनी बढ़ी हुई लागत से निपटने में नाकाम रही।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock Tips: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के शेयरों में बिकवाली का दबाव थमता नजर नहीं आ रहा है। इसके शेयर एक साल के रिकॉर्ड हाई से करीब पांच महीने में 37 फीसदी टूट चुके हैं और मार्केट एक्सपर्ट इसमें आगे भी 40 फीसदी की गिरावट के आसार देख रहे है। कंपनी के लिए चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 शानदार नहीं रही जिसके चलते घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज फर्म ने इसकी सेल रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 112 रुपये पर (India Cements Target Price) फिक्स किया है। अभी यह 2.19 फीसदी की गिरावट के साथ 188.00 रुपये के भाव (India Cements Share Price) में मिल रहा है।

    एक्सपर्ट्स ने India Cements को क्यों दी बेचने की सलाह

    अक्टूबर-दिसंबर 2022 में इंडिया सीमेंट्स का ईबीआईटीडीए लॉस (EBITDA Loss) सालाना आधार पर 160 फीसदी गिरकर 6.6 करोड़ रुपये रह गया जबकि ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ईबीआईटीडीए प्रॉफिट का अनुमान लगाया था। इसकी वजह ये रही कि कंपनी बढ़ी हुई लागत से निपटने में नाकाम रही। इसकी लागत सालाना आधार पर 24 फीसदी प्रति टन (Total cost/te) बढ़ी लेकिन रियलाइजेशन महज सालाना आधार पर महज 6 फीसदी बढ़ी। इसके चलते ब्लेंडेड ईबीआईटीडीए प्रति टन में सालाना आधार पर करीब 158 फीसदी की गिरावट रही। वॉल्यूम में सालाना आधार पर महज 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी रही।


    Adani Group Stocks: अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों की क्या है फेयर वैल्यू? वैल्यूएशन गुरु ने किया कैलकुलेशन

    ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 में ईबीआईटीडीए के मुकाबले नेट कर्ज यानी नेट डेट टू ईबीआईटीडीए रेश्यो के 4 गुने से अधिक होने के आसार और दक्षिण भारत में कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव के चलते चिंता बनी हुई है। लागत में बढ़ोतरी से निपटने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2023-24 के ईबीआईटीडीए के अनुमान में भारी कटौती की है और इसकी सेल रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्म ने अप्रैल-दिसंबर 2022 के नतीजों के आधार पर इसका टारगेट प्राइस भी 140 रुपये से घटाकर 112 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। हालांकि रिस्क की बात करें तो अगर डिमांड बढ़ती है या कीमतें ऊपर चढ़ती हैं तो शेयरों के भाव में भी तेजी दिख सकती है।

    पिछले साल तीन महीने में ही दोगुना कर दिया था पैसा

    इंडिया सीमेंट्स के शेयर पिछले साल 20 जून 2022 को 145.55 रुपये के भाव पर थे। इसके बाद अगले तीन महीने में ही यह करीब 105 फीसदी उछलकर 20 सितंबर 2022 को 298.45 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इसकी तेजी कायम नहीं रह सकी और अब तक पांच महीने में यह 37 फीसदी फिसलकर 188 रुपये के भाव पर आ गया। इस साल 2023 में अब तक यह करीब 15 फीसदी टूट चुका है। अब एक्सपर्ट इसमें आगे भी 40 फीसदी की गिरावट के आसार देख रहे हैं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Feb 06, 2023 12:11 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।