Credit Cards

Aditya Birla Group: सेंचुरी एनका के शेयरों में 10% की भारी गिरावट, कंपनी के गुजरात प्लांट में लगी आग

Century Enka Shares: सेंचुरी इंका के शेयरों में आज 27 फरवरी को कारोबार के दौरान 10 फीसदी तक की तगड़ी गिरावट आई। यह गिरावट कंपनी के गुजरात स्थित भरुच प्लांट में आग लगने की खबर के बाद आई। आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि भरूच जिले के राजश्री नगर में बने उसके प्लांट, 'राजश्री पॉलीफिल' के नायलॉन फिलामेंट यार्न (NFY) स्पिनिंग प्लांट में आग लग गई

अपडेटेड Feb 27, 2025 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement
Century Enka Shares: सेंचुरी एनका के शेयर इस साल की शुरुआत से लगभग 15% और पिछले तीन महीनों में लगभग 20% गिर चुके हैं

Century Enka Shares: सेंचुरी एनका के शेयरों में आज 27 फरवरी को कारोबार के दौरान 10 फीसदी तक की तगड़ी गिरावट आई। यह गिरावट कंपनी के गुजरात स्थित भरुच प्लांट में आग लगने की खबर के बाद आई। आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि भरूच जिले के राजश्री नगर में बने उसके प्लांट, 'राजश्री पॉलीफिल' के नायलॉन फिलामेंट यार्न (NFY) स्पिनिंग प्लांट में आग लग गई।

यह घटना बुधवार, 26 फरवरी को रात करीब 9:05 बजे हुई और करीब दो घंटे बाद रात 11:05 बजे इसकी सूचना दी गई। कंपनी ने बताया कि सूचना भेजे जाने समय तक आग पर काबू पा लिया गया था।

आग की घटना के चलते NFY स्पिनिंग प्लांट में कामकाज अस्थायी रूप से रुक गया है। हालांकि किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। सेंचुरी एनका ने कहा कि वह आग के कारणों की जांच कर रही है। साथ रही नुकसान की सीमा का आकलन करते हुए कामकाज को सुचारु रूप से बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।


कंपनी ने एक बयान में कहा, "इस प्लांट के लिए पर्याप्त बीमा कवरेज है और बीमा कंपनी को इसकी सूचना दी जा रही है। इससे कंपनी की प्रॉफिटबिलिटी पर कोई खास असर पड़ने की संभावना नहीं है।"

कारोबार के दौरान सेंचुरी एनका के शेयर बीएसई पर 10.03% तक गिरकर ₹536.15 प्रति शेयर के इंट्राडे लो पर आ गए। हालांकि दोपहर 1:32 बजे तक, शेयर ने कुछ नुकसान कम कर लिया था और 9.25% की गिरावट के साथ 540.85 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

सेंचुरी एनका के शेयर इस साल की शुरुआत से लगभग 15% और पिछले तीन महीनों में लगभग 20% गिर चुके हैं। हालांकि पिछले हफ्ते इसमें 10% की तेजी देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर! इन 16 शेयरों में अब नहीं होगी F&O ट्रेडिंग, कल 28 फरवरी से हो जाएंगे बाहर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।