Credit Cards

बड़ी खबर! इन 16 शेयरों में अब नहीं होगी F&O ट्रेडिंग, कल 28 फरवरी से हो जाएंगे बाहर

F&O Exclusions: जिन शेयरों को F&O सेगमेंट से बाहर किया जा रहा है, उनमें एबॉट इंडिया, अतुल, बाटा इंडिया, कैन फिन होम्स, IPCA लैब्स, कोरोमंडल इंटरनेशनल , सिटी यूनियन बैंक, GNFC, इंडियामार्ट, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, डॉ. लाल पैथलैब्स, नवीन फ्लोरीन, PVR आईनॉक्स, सन टीवी, यूनाइटेड ब्रुअरीज, और गुजरात गैस शामिल हैं

अपडेटेड Feb 27, 2025 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
IREDA और टाटा टेक्नोलॉजीज जैसे शेयर 28 फरवरी से फ्यूचर्स और ऑप्शन (F&O) सेगमेंट में शामिल हो जाएंगे

F&O Exclusions: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए एक अहम खबर है। करीब 16 शेयरों में शुक्रवार 28 फरवरी से अब फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग नहीं होगी। इन सभी 16 स्टॉक्स को फरवरी सीरीज के खत्म होने के साथ ही फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट से हटा दिया जाएगा। ये स्टॉक्स 27 फरवरी, गुरुवार के बाद इस सेगमेंट में ट्रेड नहीं कर पाएंगे।

जिन शेयरों को F&O सेगमेंट से बाहर किया जा रहा है, उनमें एबॉट इंडिया (Abbott India), अतुल (Atul), बाटा इंडिया (Bata India), कैन फिन होम्स (Can Fin Homes), इप्का लैब्स (IPCA Labs), कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International), सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank), जीएफएनसी (GNFC), इंडियामार्ट (IndiaMART), मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare), डॉ लाल पैथलैब्स (Dr. Lal Pathlabs), नवीन फ्लोरीन (Navin Fluorine), पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX), सन टीवी (Sun TV), यूनाइटेड ब्रुअरीज (United Breweries), और गुजरात गैस (Gujarat Gas) शामिल हैं।

इससे पहले मंगलवाल को निफ्टी-500 इंडेक्स पर कैन फिन होम्स के शेयर सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे, जिसमें करीब 5% की गिरावट आई। अतुल लिमिटेड के शेयर भी मंगलवार को 3% से ज्यादा गिरे। गुरुवार को भी शेयर में 1.5% की गिरावट आई।


F&O सेगमेंट से बाहर होने वाली बाकी शेयरों में भी कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी से पहले अनवाइंडिंग देखने को मिली। डॉ लॉल पैथलैब्स के शेयर आज कारोबार के दौरान 3.5 फीसदी तक लुढ़क गए। इससे पहले मंगलवार को भी इसमें 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। नवीन फ्लोरीन और गुजरात गैस के शेयर भी दबाव में हैं और दोनों में से प्रत्येक में 3% से ज्यादा की गिरावट आई है।

F&O सेगमेंट से जहां इन शेयरों को बाहर किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर IREDA और टाटा टेक्नोलॉजीज जैसे शेयरों में 28 फरवरी से फ्यूचर्स और ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स का कारोबार भी शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- फरवरी की रेड हिस्ट्री! लगातार चौथे दिन BSE SmallCap में बिकवाली का दबाव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।