Get App

Century Textiles के शेयर 6% उछले, पुणे में भूमि अधिग्रहण के बाद जमकर खरीदारी

Century Textiles की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बिरला एस्टेट्स ने पुणे में एक जमीन का टुकड़ा खरीदा है, जो 16.5 एकड़ में फैला है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 26,007 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले एक साल में स्टॉक ने 192 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2024 पर 5:27 PM
Century Textiles के शेयर 6% उछले, पुणे में भूमि अधिग्रहण के बाद जमकर खरीदारी
सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 24 जून को करीब 6 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 24 जून को करीब 6 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 5.11 फीसदी की बढ़त के साथ 2328.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी के शेयरों में लगातार तीन दिनों की गिरावट का सिलसिला टूट गया। दरअसल, कंपनी ने पुणे के मंजरी में 2500 करोड़ रुपये की अनुमानित रेवेन्यू क्षमता वाली जमीन खरीदी है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 26,007 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले एक साल में स्टॉक ने 192 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।

Century Textiles का क्या है प्लान

सेंचुरी टेक्सटाइल्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बिरला एस्टेट्स ने पुणे में एक जमीन का टुकड़ा खरीदा है, जो 16.5 एकड़ में फैला है और इसमें लगभग 32 लाख वर्ग फीट की विकास क्षमता है। प्रस्तावित डेवलपमेंट एक इंटीग्रेटेड टाउनशिप का हिस्सा होगा, जिसमें कई तरह की रेसिडेंशियल यूनिट कॉन्फिगरेशन उपलब्ध होंगे। यह प्रोजेक्ट पुणे-सोलापुर हाईवे पर स्थित है। यह लोकेशन खराडी, मगरपट्टा और फुरसुंगी के साथ-साथ हडपसर MIDC सहित कई आईटी हब को बिना किसी बाधा के कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

Birla Estates के MD और CEO का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें