पावर यूटिलिटी कंपनी CESC Ltd का शेयर आगे 20 प्रतिशत तक की उड़ान भर सकता है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने शेयर के लिए रेटिंग को "होल्ड" से अपग्रेड करके "बाय" कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस को भी 187 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है। नया टारगेट बीएसई पर शेयर के बंद भाव से लगभग 20 प्रतिशत ज्यादा है। CESC के शेयर पर कवरेज देने वाले 11 एनालिस्ट्स में से 10 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है। वहीं एक ने "सेल" रेटिंग दी है।