शुक्रवार 11 जुलाई को इन स्टॉक्स में हो सकती है कमाई, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करें

Prestige Estates पर प्रशांत सावंत ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कमाई के लिए Prestige Estates के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 1730/1740 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 1697 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 1680 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Jul 10, 2025 पर 6:18 PM
Story continues below Advertisement
NMDC पर रुचित जैन ने खरीदारी कॉल देते हुए कहा कि इसमें 73/73.5 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls for Friday : वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव रहा। सेंसेक्स 346 प्वाइंट गिरकर 83 हजार 190 पर बंद हुआ। निफ्टी 121 प्वाइंट गिरकर 25 हजार 355 पर बंद हुआ। आज के बाजर में डिफेंस, बैंकिंग, IT शेयरों में बिकवाली रही। फार्मा, FMCG इंडेक्स गिरकर बंद हुए। निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का STBT कॉल - Divis Labs

प्रकाश गाबा ने शुक्रवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए डिवीज लैब में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 6842 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 6750 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 6890 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का BTST कॉल - Prestige Estates


प्रशांत सावंत ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए प्रेस्टीज एस्टेट्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1697 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1730/1740 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1680 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

निफ्टी की एक्सपायरी के दिन गिरावट पर बंद हुआ बाजार, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव

Motilal Oswal के रुचित जैन का BTST कॉल - NMDC

रुचित जैन ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एनएमडीसी में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 68.50 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 73/73.5 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 66.50 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल - Glenmar Pharma

मानस जायसवाल ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए ग्लेनमार्क फार्मा में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1904 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1960 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1882 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

AshishBahety.com के आशीष बहेती का BTST कॉल - CG Power

आशीष बहेती ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए सीजी पावर में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 677 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 690 से 710 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 660 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।