भारत और अमेरिका के पॉलिसी रेट में 125 बेसिस प्वाइंट यानी 1.25 फीसदी का अंतर है। यह अंतर कई दशकों के निम्न लेवल पर है। ऐसे में ब्याज दरों में जल्द कटौती की उम्मीद नहीं है। दोनों देशों के ब्याज दरों में कम अंतर भारत के करेंट अकाउंट को संवेदनशील बना देता है। ये बातें Waterfield Advisors के अजीम अहमद (Azeem Ahmad) ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कही हैं। कैपिल और इक्विटी मार्केट का 20 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अजीम का मानना है कि इस समय परंपरागत निवेश विकल्पों पर ध्यान देना चाहिए।