Diwali special : दिवाली के मौके पर हमारे साथ है मार्केट के दो सबसे खास चेहरे । ये दोनों अपने मार्केट इंटेलिजेंस के लिए जाने जाते हैं। मल्टीबैगर ढूंढने का इनका शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है। ये हैं MK वेंचर्स के फाउंडर मधु केला और Abakkus Asset Manager LLP के फाउंडर सुनील सिंघानिया। वैसे मार्केट ने पिछले 14-15 महीनों से कुछ खास नहीं किया है। लेकिन आगे के संकेत काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। महंगाई 8 साल के निचले स्तरों पर है। GST जैसा बड़ा रिफॉर्म डिमांड इकोनॉमी में नया जोश फूंक सकता है। वैल्युएशन कंफर्ट,इमर्जिंग मार्केट की तुलना में कम रैली, FIIs की वापसी जैसे फैक्टर अब बाजार में तेजी ला सकते हैं। टैरिफ मामला भी सुलझने की उम्मीदें है। यानी ये दिवाली बड़ी उम्मीदों वाली है।