Get App

Share Market Fall: शेयर बाजार इन 6 कारणों से लुढ़का, सेंसेक्स 500 अंक टूटा, लाल निशान में डूबे सभी सेक्टर

Share Market Fall: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार 14 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपनी शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान में आ गए। सेंसेक्स करीब 500 अंकों तक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 25,100 के नीचे आ गया। कमजोर ग्लोबल संकेतों, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और एक्सपायरी से जुड़ी वोलैटिलिटी ने बाजार की रफ्तार धीमी कर दी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 12:55 PM
Share Market Fall: शेयर बाजार इन 6 कारणों से लुढ़का, सेंसेक्स 500 अंक टूटा, लाल निशान में डूबे सभी सेक्टर
Share Market Fall: बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.9 फीसदी तक टूट गए

Share Market Fall: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार 14 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपनी शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान में आ गए। सेंसेक्स करीब 500 अंकों तक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 25,100 के नीचे आ गया। कमजोर ग्लोबल संकेतों, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और एक्सपायरी से जुड़ी वोलैटिलिटी ने बाजार की रफ्तार धीमी कर दी।

दोपहर 12.50 बजे के करीब, सेंसेक्स 492.77 अंक या 0.60 प्रतिशत गिरकर 81,834.28 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 0.58 अंक या 145.25 प्रतिशत गिरकर 25,082.10 पर कारोबार कर रहा था। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.9 फीसदी तक टूट गए। यहां तक कि सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

शेयर बाजार में आज की इस गिरावट के पीछे 6 मुख्य कारण रहे-

1. विदेशी निवेशकों की बिकवाली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें