Share Market Fall: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार 14 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपनी शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान में आ गए। सेंसेक्स करीब 500 अंकों तक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 25,100 के नीचे आ गया। कमजोर ग्लोबल संकेतों, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और एक्सपायरी से जुड़ी वोलैटिलिटी ने बाजार की रफ्तार धीमी कर दी।