मई सीरीज में निफ्टी छू सकता है 23000 का स्तर, लॉरस लैब्स और अल्ट्राटेक सीमेंट में होगी जोरदार कमाई : जतिन गेडिया

जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी के लिए मई सीरीज में 23000 का लक्ष्य ज्यादा संभावित दिख रहा है जबकि 23,500 का लक्ष्य कुछ ज्यादा ही आशावादी नजर आ रहा है। 29 अप्रैल से शुरू होने वाले इस छोटे सप्ताह में निफ्टी और बैंक निफ्टी में रेंज बाउंड कारोबार होने की उम्मीद है

अपडेटेड Apr 29, 2024 पर 7:08 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के ओवरऑल चार्ट स्ट्रक्चर से पता चलता है कि निफ्टी इस चैनल के भीतर कारोबार करना जारी रखेगा और लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले धीरे-धीरे 23,000 की ओर बढ़ सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    मई सीरीज ओवरऑल चार्ट स्ट्रक्चर से पता चलता है कि निफ्टी अपवर्ड स्लोपिंग चैनल के भीतर ट्रेड करना जारी रखेगा और 4 जून को चुनाव नतीजों तक धीरे-धीरे 23,000 की ओर बढ़ेगा। ये बातें शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन पी गेडिया ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कही हैं। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि 29 अप्रैल से शुरू होने वाले इस छोटे सप्ताह में निफ्टी और बैंक निफ्टी में रेंज बाउंड कारोबार होने की उम्मीद है। ऐसे में इस रेंज बाउंड बाजार में ट्रेड करने के लिए जतिन की निफ्टी 50 में 22,500 शॉर्ट आयरन बटरफ्लाई रणनीति और बैंक निफ्टी में 48,400 शॉर्ट आयरन बटरफ्लाई रणनीति इस्तेमाल करने की सलाह है।

    इक्विटी और कैपिटल मार्केट का 10 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले जतिन पी गेडिया का कहना है कि जनवरी 2024 के मध्य से निफ्टी मोटे तौर पर अपवर्ड स्लोपिंग चैनल में कारोबार कर रहा है। जियो पोलिटिकल स्थिति से उत्पन्न होने वाले सभी निगेटिव ट्रिगर्स के बावजूद, निफ्टी 21,950 - 22,000 के आसपास स्थित इस चैनल के निचले सिरे के निकट टिके रहने में कामयाब रहा है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 22,750 - 22,776 के जोन में तत्काल रजिस्टेंस है। ये बाधा पार हो जाने पर निफ्टी 23,000 से ऊपर जाता दिख सकता है।

    निफ्टी के ओवरऑल चार्ट स्ट्रक्चर से पता चलता है कि निफ्टी इस चैनल के भीतर कारोबार करना जारी रखेगा और लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले धीरे-धीरे 23,000 की ओर बढ़ सकता है। जतिन का ये भी कहना है कि निफ्टी के लिए मई सीरीज में 23000 का लक्ष्य ज्यादा संभावित दिख रहा है जबकि 23,500 का लक्ष्य कुछ ज्यादा ही आशावादी नजर आ रहा है।


    बैंक निफ्टी पर बात करते हुए जतिन कहा कि इसमें तेजी जारी है और ये लगातार ऊंचाई पर पहुंच रहा है। मार्च के साथ-साथ अप्रैल में हाल के करेक्शन के दौरान, बैंक निफ्टी पिछले स्विंग लो 46,600 और 45,800 का बचाव करने में सफल रहा है और इस तरह अपट्रेंड के साथ-साथ हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन को बरकरार रखा। उम्मीद है कि मई सीरीज में भी यह क्रम जारी रहेगा।

    इस हफ्ते के लिए F&O ट्रेडिंग रणनीति क्या होनी चाहिए?

    इस पर अपनी राय देते हुए जतिन पी गेडिया ने कहा कि इस छोटे कारोबारी हफ्ते में निफ्टी और बैंक निफ्टी में रेंज बाउंड कारोबार होने की उम्मीद है। इस रेंज बाउंड बाजार में निफ्टी में 22,500 शॉर्ट आयरन बटरफ्लाई रणनीति अपनाने की सलाह होगी। जिसमें 22,500 की कॉल और 22,500 की पुट को बेचना और 22,250 पुट और 22,750 की कॉल को खरीदना शामिल है। इस रणनीति के लिए ब्रेकईवन 22,330 और 22,670 पर है। ऐसे में अगर निफ्टी इस रेंज में एक्सपायर होता है तो यह रणनीति लाभदायक होगी। इसमें अधिकतम लाभ संभावित 4,300 रुपये का है जबकि अधिकतम संभावित हानि 1,950 रुपये की है। इससे इस रणनीति की रिस्क-रिवार्ड अनुकूल नजर आता है।

    इसी तरह बैंक निफ्टी में भी जतिन की 48,400 शॉर्ट आयरन बटरफ्लाई रणनीति इस्तेमाल करने की सलाह है। इसमें 48,400 की कॉल और 48,400 की पुट को बेचना और 47,900 पुट और 48,900 कॉल को खरीदना है। इस रणनीति के लिए ब्रेकईवन 48,050 और 48,750 पर दिख रहा है। इसलिए, अगर बैंक निफ्टी इस इस रेंज में एक्सपायर होता है तो या रणनीति लाभदायक होगी। इसमें अधिकतम लाभ संभावित 5,400 रुपये है जबकि अधिकतम संभावित हानि 2,050 रुपये है। इससे इस रणनीति की रिस्क-रिवार्ड अनुकूल नजर आता है। इस हफ्ते थीटा क्षय तेज़ (theta decay) तेज होने की संभावना है क्योंकि यह एक छोटा सप्ताह है और बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी 30 अप्रैल को है।

    बता दें कि शॉर्ट आयरन बटरफ्लाई रणनीति में एक ही स्ट्राइक (एटीएम पुट और कॉल) के मिडिल स्ट्राइक पुट और कॉल को बेचा जाता है और एक ही एक्सपायरी तिथि वाले लोअर स्ट्राइक पुट (ओटीएम पुट) और हायर स्ट्राइक कॉल (ओटीएम कॉल) खरीदा जाता है। एटीएम का मतलब है एट-द-मनी है और ओटीएम का मतबब है आउट-ऑफ-द-मनी है।

    क्या चार्ट से पता चलता है कि मारुति सुजुकी आने वाले दिनों में 12,000 रुपये (जो इसके 50-डे ईएमए के आसपास है) को तोड़ देगा?

    इस पर जतिन ने कहा कि पिछले तीन महीनों में मारुति में 34 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसने वीकली चार्ट पर एक इनवर्टेड हैमर पैटर्न बनाया है जो ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली का संकेत देता है और निकट अवधि में एक कंसोलीडेशन की ओर इशारा कर रहा है। डेली मोमेंटम इंडीकेटर पर निगेटिव डाइवर्जेंस भी ऊपर की ओर आने वाली तेजी पर ब्रेक लगने का संकेत दे रहा है। नीचे की तरफ इस स्टॉक में 12,300 - 12,100 रुपये तक का करेक्शन देखने को मिल सकता है।

    आईटी सेक्टर अपने गिरावट के अंतिम दौर में

    डेली चार्ट पर बियरिश एनगल्फिंग पैटर्न के गठन को देखते हुए आने वाले सप्ताह में एचसीएल टेक्नोलॉजीज द्वारा 200-डे ईएमए को तोड़ने की क्या संभावना है? इसके जवाब में जतिन ने कहा कि एचसीएल टेक्नोलॉजीज एक काउंटर ट्रेंड पुलबैक में था जो 1,530 - 1,515 रुपये के जोन के आसपास फेल हो गया। बेयरिश एनगल्फिंग पैटर्न के बनने से यह संकेत मिलता है कि जब तक ये स्टॉक 1,530 रुपये के ऊपर नहीं निकाला जाता, तब तक स्टॉक के 1,415 रुपये तक फिसलने की ज्यादा संभावना है जो इसका 200 ईएमए भी है।

    जतिन का मानना है कि आईटी सेक्टर अपने गिरावट के अंतिम दौर में है। ऐसे में जैसे-जैसे ये स्टॉक अपने लॉन्ग टर्म सपोर्ट के करीब पहुंच रहा है इसमें बाजार के एक वर्ग की तरफ से खरीदारी आ सकती है जिससे स्टॉक की गिरावट थम सकती है।

    लॉरस लैब्स में मई सीरीज में हासिल हो सकता है 500 - 524 रुपये तक का टारगेट

    मई सीरीज़ के लिए आपनी दो टॉप पिक्स बताते हुए जतिन ने कहा कि उनको मई सीरीज के लिए लॉरस लैब्सऔर अल्ट्राटेक सीमेंट पसंद हैं। ऐसा लगाता है कि लॉरस लैब्स ने नए सिरे तेजी शुरू हो गई है। हालिया करेक्शन 420-415 रुपये के जोन में थम गयाजहां 50 फीसदी फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर और 40-डे मूविंग एवरेज के रूप में सपोर्ट नजर आ रहा था। मई सीरीज़ के दौरान स्टॉक में 500 - 524 रुपये तक की तेजी देखने को मिल सकती है। लॉन्ग पोजीशन के लिए 421 रुपये का स्टॉप-लॉस लगाएं।

    Market outlook : Nifty 22600 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 30 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

    अल्ट्राटेक सीमेंट में मई सीरीज में 10,250 - 10,300 रुपए का टारगेट मुमकिन

    अल्ट्राटेक सीमेंट पिछले चार महीनों से करेक्शन के दौर में है। ऐसा लगाता है कि करेक्शन अब पूरा हो गया है क्योंकि वीकली मोमेंटम इंडीकेटर संतुलन रेखा पर पहुंच गया है और ऊपर की ओर ये एक नया चक्र शुरू कर सकता है। उम्मीद है कि मई सीरीज के दौरान स्टॉक 10,250 - 10,300 रुपये के स्तर टारगेट हासिल कर सकता है। लंबी पोजीशन के लिए 9,450 रुपये का स्टॉप-लॉस रखना चाहिए।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Apr 29, 2024 6:57 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।