एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि एफआईआई बाजार को लेकर बुलिश हैं और बाजार की अनिश्चितता के बीच लार्ज-कैप पर फोकस कर रहे हैं। उनका मानना है कि 23,900-23,940 के जोन से ऊपर की कोई भी तेजी निफ्टी को 24,200 के स्तर की ओर ले जाएगी। जिसके बाद शॉर्ट टर्म में निफ्टी 24,500 तक पहुंचता नजर आएगा।