Get App

Chartist Talks : SBI सिक्योरिटीज के सुदीप की राय, FIIs बाजार पर हैं बुलिश, अगले सप्ताह इन 2 शेयरों में होगी बंपर कमाई

Chartist Talks: एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने कहा कि 23,900-23,940 के जोन से ऊपर की कोई भी तेजी निफ्टी को 24,200 के स्तर की ओर ले जाएगी। जिसके बाद शॉर्ट टर्म में निफ्टी 24,500 तक पहुंचता नजर आएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2025 पर 10:23 AM
Chartist Talks : SBI सिक्योरिटीज के सुदीप की राय,  FIIs बाजार पर हैं बुलिश, अगले सप्ताह इन 2 शेयरों में होगी बंपर कमाई
सुदीप शाह ने कहा पिछले कुछ सत्रों में निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉल कैप 100 इंडेक्स पिछड़ते दिखे हैं,जिससे पता चलता है कि यह तेजी मुख्य रूप से लार्ज-कैप के दम पर आई है

एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि एफआईआई बाजार को लेकर बुलिश हैं और बाजार की अनिश्चितता के बीच लार्ज-कैप पर फोकस कर रहे हैं। उनका मानना है कि 23,900-23,940 के जोन से ऊपर की कोई भी तेजी निफ्टी को 24,200 के स्तर की ओर ले जाएगी। जिसके बाद शॉर्ट टर्म में निफ्टी 24,500 तक पहुंचता नजर आएगा।

सुदीप शाह ने इस बातचीत में आगे कहा कि अगले सप्ताह के लिए उनके दो टॉप पिक्स बजाज फिनसर्व और इंडियन बैंक हैं। उनकी राय है कि बजाज फिनसर्व ने डेली स्केल पर स्टेज-2 कप पैटर्न ब्रेकआउट दिया है,जिसके साथ मजबूत वॉल्यूम भी है। जबकि इंडियन बैंक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ 77-डे कंसोलीडेशन ब्रेकआउट दिया है और वर्तमान में, यह अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। यह इन शेयरों में और तेजी आने का संकेत है।

बजाज फिनसर्व  को 1,960 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 2,040-2,020 रुपये के आसपास एक्युमुलेट करने की सलाह होगी। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 2,150 रुपये का स्तर छू सकता है।

इंडियन बैंक में 550 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 576-571 रुपये के स्तर पर एक्युमुलेशन शुरू करने की सलाह होगी। शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक 615 रुपये का स्तर छू सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें