Budget 2025: बजट ने केमिकल सेक्टर को काफी निराश किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट में कोई ऐलान नहीं किया तो अधिकतर केमिकल कंपनियों के शेयर धड़ाम से गिर गए। टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals), एपिग्रल (Epigral), बालाजी एमाइन्स (Balaji Amines), गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (Gujarat Fluorochemicals), प्रीमियर एक्स्प्लोसिव्स (Premier Explosives), पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries), और हिमाद्री स्पेशल्टी केमिकल्स (Himadri Specialty Chemicals) के शेयर 4 फीसदी तक टूट गए।