Get App

Chemical Stocks slipped: बजट से निराश केमिकल सेक्टर, शेयर धड़ाम, ये थी मांगें

Budget 2025: बजट ने केमिकल सेक्टर को काफी निराश किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट में कोई ऐलान नहीं किया तो अधिकतर केमिकल कंपनियों के शेयर धड़ाम से गिर गए। जानिए केमिकल सेक्टर की मांग क्या थी और इस समय केमिकल सेक्टर की स्थिति कैसी है और यह कब से दिक्कतों से जूझ रही है?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 3:13 PM
Chemical Stocks slipped: बजट से निराश केमिकल सेक्टर, शेयर धड़ाम, ये थी मांगें
टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals), एपिग्रल (Epigral), बालाजी एमाइन्स (Balaji Amines), गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (Gujarat Fluorochemicals), प्रीमियर एक्स्प्लोसिव्स (Premier Explosives), पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries), और हिमाद्री स्पेशल्टी केमिकल्स (Himadri Specialty Chemicals) के शेयर 4 फीसदी तक टूट गए। (File Photo- Pexels)

Budget 2025: बजट ने केमिकल सेक्टर को काफी निराश किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट में कोई ऐलान नहीं किया तो अधिकतर केमिकल कंपनियों के शेयर धड़ाम से गिर गए। टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals), एपिग्रल (Epigral), बालाजी एमाइन्स (Balaji Amines), गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (Gujarat Fluorochemicals), प्रीमियर एक्स्प्लोसिव्स (Premier Explosives), पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries), और हिमाद्री स्पेशल्टी केमिकल्स (Himadri Specialty Chemicals) के शेयर 4 फीसदी तक टूट गए।

क्या है केमिकल सेक्टर की मांग?

पिछले कुछ वर्षों से इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स लगातार केमिकल सेक्टर के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम की मांग कर रहे हैं। इस बार भी बजट से काफी उम्मीदें थीं, कि वित्त मंत्री इससे जुड़ा ऐलान बजट में कर सकती हैं। इसके अलावा एक्सिस सिक्योरिटीज का अनुमान था कि बजट में गुजरात जैसे केमिकल मैन्युफैक्चरिंग हब को टैक्स इंसेंटिव का ऐलान हो सकता है जिससे भारतीय केमिकल कंपनियों को फायदा मिलेगा लेकिन ऐसा कोई ऐलान नहीं हुआ।

कैसी है Chemical Sector की स्थिति?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें