Get App

Chemicals Stocks: इन 2 केमिकल शेयरों की मॉर्गन स्टैनली ने बढ़ाई रेटिंग, टारगेट प्राइस में 42% का इजाफा

Chemicals Stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली की एक रिपोर्ट के चलते केमिकल कंपनियों के शेयर आज 16 मई को फोकस में बने हुए हैं। ब्रोकरेज ने इस सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियों, पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) और नवीन फ्लोरीन (Navin Fluorine) की रेटिंग और टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि केमिकल्स सेक्टर का आउटलुक पहले से बेहतर हुआ है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 2:18 PM
Chemicals Stocks: इन 2 केमिकल शेयरों की मॉर्गन स्टैनली ने बढ़ाई रेटिंग, टारगेट प्राइस में 42% का इजाफा
Chemicals Stocks: मॉर्गन स्टैनली ने नवीन फ्लोरीन को SRF की तुलना में बेहतर विकल्प माना है

Chemicals Stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली की एक रिपोर्ट के चलते केमिकल कंपनियों के शेयर आज 16 मई को फोकस में बने हुए हैं। ब्रोकरेज ने इस सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियों, पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) और नवीन फ्लोरीन (Navin Fluorine) की रेटिंग और टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि केमिकल्स सेक्टर का आउटलुक पहले से बेहतर हुआ है, जिससे इन कंपनियों के प्रदर्शन में सुधार की संभावना है।

PI इंडस्ट्रीज को मिला 5,000 रुपये का टारगेट

मॉर्गन स्टैनली ने PI इंडस्ट्रीज की रेटिंग को ‘इक्वल-वेट’ से बढ़ाकर ‘ओवरवेट’ कर दी है। साथ ही कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 42 फीसदी बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है, जो पहले 3,524 रुपये था। ब्रोकरेज का कहना है कि 2026 तक एग्रो-केमिकल सेगमेंट में वॉल्यूम आधारित ग्रोथ देखने को मिलेगी, जिससे कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन और असेट यूटिलाइजेशन में सुधार होगा।

ब्रोकरेज ने कहा कि PI इंडस्ट्रीज में घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट्स के अलावा नए मॉलिक्यूल्स के चलते तीन स्तरीय वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिल सकती है। वित्त वर्ष 2028 तक कंपनी के कस्टम सिंथेसिस एक्सपोर्ट्स और डोमेस्टिक पोर्टफोलियो में नए मॉलिक्यूल्स और बायोलॉजिकल्स का 33-33% योगदान हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें