Chemicals Stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली की एक रिपोर्ट के चलते केमिकल कंपनियों के शेयर आज 16 मई को फोकस में बने हुए हैं। ब्रोकरेज ने इस सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियों, पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) और नवीन फ्लोरीन (Navin Fluorine) की रेटिंग और टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि केमिकल्स सेक्टर का आउटलुक पहले से बेहतर हुआ है, जिससे इन कंपनियों के प्रदर्शन में सुधार की संभावना है।
