Get App

गॉडफ्रे फिलिप्स ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 35 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स ने वित्त वर्ष 204-25 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट और डिविडेंट भुगतान के बारे में भी जानकारी दी है। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड, केके मोदी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी मोदी एंटरप्राइजेज की फ्लैगशिप कंपनी है। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक साल में कंपनी के शेयरों में 187.48% की बढ़ोतरी रही, जबकि दो साल में यह 226.45% बढ़ा है। तीन साल में इसमें 404.52% की तेजी रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 11:06 PM
गॉडफ्रे फिलिप्स ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 35 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के अंतरिम डिविडेंड के लिए 'रिकॉर्ड डेट' 29 नवंबर 2024 तय की है।

सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स ने वित्त वर्ष 204-25 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट और डिविडेंट भुगतान के बारे में भी जानकारी दी है। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड, केके मोदी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी मोदी एंटरप्राइजेज की फ्लैगशिप कंपनी है। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक साल में कंपनी के शेयरों में 187.48% की बढ़ोतरी रही, जबकि दो साल में यह 226.45% बढ़ा है। तीन साल में इसमें 404.52% की तेजी रही है।

कंपनी का डिविडेंड

गॉडफ्रे फिलिप्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 35 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, ' हम आपको बताना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 19 नवंबर को हुई बैठक में 1750% का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जो 2 रुपये के इक्विटी शेयर पर 35 रुपये है।'

डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें