Trading ideas : बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए कोटक सिक्योरिटीज के हेड ऑफ डेरीवेटिव्स सहज अग्रवाल ने कहा कि बाजार काफी रेंजबाउंड और वोलेटाइल है। हम इस वीकली एक्पयारी में हैं। इस दौरान हमें काफी पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के सेटअप देखने को मिले हैं। निफ्टी हमें तंग दायरे में घूमता दिख सकता है।
सहज अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के बाजार में सिप्ला में ट्रेडिंग के अच्छे मौके दिख रहे हैं। 1450 रुपए का इसका मल्टी वीक बॉटम है। इतनी उठापटक के बावजूद ये बॉटम टूटा नहीं है। ऊपर में इसका पहला टारगेट 1600 रुपए का है।
सहज ने आगे कहा कि एसीसी में भी अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। सीमेंट सेक्टर के इस शेयर ने काफी हद तक अंडरपरफॉर्म किया है। अभी तक इस शेयर में बहुत बड़ा मूवमेंट नहीं आया है। स्टॉक में काफी अच्छी वैल्यू नजर आ रही है। स्टॉक के लिए 1780 रुपए पर मजबूत सपोर्ट है। इस लेवल पर स्टॉक ने डबल बॉटम बनाया है। ऊपर की तरफ ये शेयर 1970 रुपए की तरफ जा सकता है।
कैपिटल मार्केट शेयरों पर बात करते हुए सहज ने कहा कि एमसीएक्स, एंजेल वन और CAMS जैसे शेयर फंडामेंटली अच्छे लग रहे हैं। ये शेयर लंबी अवधि के नजरिए से काफी अच्छे लग रहे हैं। इन शेयरों में गिरावट पर खरीदारी करने और लंबे समय तक होल्ड करने की सलाह होगी। हमें निवेश वाले शेयरों और ट्रेडिंग स्टॉक को अलग-अलग रखना चाहिए। कैपिटल मार्केट के शेयर इस समय ट्रेडिंग के लिए सही नहीं हैं, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए ये शेयर अच्छा दांव साबित हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।