City Crops Agro IPO Listing: बीज और खाद जैसे खेती से जुड़े प्रोडक्ट्स बेचने वाली सिटी क्रॉप्स एग्रो के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों ने इस आईपीओ को लेकर अच्छा जोश दिखाया था। खुदरा निवेशकों के दम पर यह आईपीओ 3 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 25 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी फ्लैट 25 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। लिस्टिंग के बाद इसने चढ़ने की कोशिश की। दिन के आखिरी में यह 25.42 रुपये (City Crops Agro Share Price) पर है यानी कि पहले दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 1.68 फीसदी मुनाफे में हैं।
City Crops Agro IPO को कैसा मिला था रिस्पांस
सिटी क्रॉप्स एग्रो का 15 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26-29 सितंबर के बीच खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। उनके लिए आरक्षित हिस्सा 4.78 गुना भरा था। ओवरऑल यह आईपीओ 3.47 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 60 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने में होगा।
2003 में बनी सिटी क्रॉप्स एग्रो (पूर्व नाम भाग्य एग्रो-केयर) बीज और खाद बेचती है। यह कंपनी किसानों को एडवांस पेमेंट देकर एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स खरीद लेती है और फिर इसे अपना लेबल लगाकर यह डिस्ट्रीब्यूटर्स को भेजती है। यह खेती की जमीन लीज पर भी लेती है और इसमें मांग के हिसाब से ककड़ी, प्याज और कैस्टर उपजाती है। इसके पास करीब 47.31 एकड़ जमीन है।
यह कंपनी गुजरात के अहमदाबाद में है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 4.32 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में तेजी से बढ़कर 48.41 लाख रुपये और फिर वित्त वर्ष 2022-23 में 1.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।