Kontor Space IPO Listing: कॉमर्शियल स्पेस रेंट पर देने वाली कोंटोर स्पेस (Kontor Space) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों ने इस आईपीओ में भर-भरकर पैसे लगाए थे। उनके दम पर यह आईपीओ 70 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 93 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 122 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 31 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Kontor Space Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर टूट गए। फिसलकर यह 115.90 रुपये (Kontor Space Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया है और इसी लेवल पर बंद भी हुआ यानी कि आईपीओ निवेशकों का मुनाफा गिरकर 25 फीसदी रह गया है।
Kontor Space IPO को कैसा मिला था रिस्पांस
कोंटोर स्पेस का 15.62 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 सितंबर- 3 अक्टूबर के बीच खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह आईपीओ 70.97 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों का हिस्सा 95.49 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 16.80 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल नए को-वर्किंग सेंटर्स के रेंटल डिपॉजिट्स के पेमेंट और इसके फिट-आउट्स के कैपिटल एक्सपेंडिचर के साथ-साथ आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
2018 में बनी कोंटोर स्पेस कॉमर्शियस स्पेस को किराए पर देती है। यह कंपनी प्रॉपर्टी खरीदकर या किराए पर लेकर कंपनियों की जरूरतों के मुताबिक उसे तैयार करती है और फिर उन्हें किराए पर देती है। कारोबारी जरूरतों के मुताबिक यह प्रॉपर्टी को फर्नीचर, वर्क-डेस्क, ओपन वर्क एरिया, केबिन, मीटिंग रूम, कांफ्रेंस रूम और बाकी सुविधाओं से लैस करती है। इसके सेंटर्स ठाणे वेस्ट, पुणे के साथ-साथ मुंबई फोर्ट, और बीकेसी में हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 61.75 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2022 में यह 30.44 लाख रुपये के मुनाफे में आ गई। इसके अगले ही वित्त वर्ष 2023 में इसका शुद्ध मुनाफा और बढ़कर 1.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।