Credit Cards

Clean Science shares: 'पंचिंग एरर’ से पहले 8.5% गिरा शेयर, फिर लगा दी 13% की छलांग, निवेशक भी हैरान

Clean Science shares: क्लीन साइंसेज के शेयरों में आज 21 अगस्त को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बाजार खुलते ही कंपनी का शेयर पहले 8.5% तक टूटकर अपने नए 52-वीक लो पर पहुंच गया। फिर कुछ ही मिनटों में इसने दिन के निचले स्तर से 13% उछाल आई। कंपनी ने बताया कि इसका कारण एक ‘पंचिंग एरर’ था।

अपडेटेड Aug 21, 2025 पर 10:43 AM
Story continues below Advertisement
Clean Science shares: जून तिमाही तक कंपनी में प्रमोटरों की कुल हिस्सेदारी 74.97% थी

Clean Science shares: क्लीन साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Clean Science and Technology Ltd) के शेयरों में आज 21 अगस्त को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार शुरू होते ही पहले कंपनी का शेयर 8.5% तक गिरकर अपने नए 52-वीक लो पर पहुंच गया। फिर इसके बाद स्टॉक ने तेज रिकवरी और दिन के निचले स्तर से 13% तक उछलकर हरे निशान में आ गया। कंपनी ने बताया कि इस पूरे उतार-चढ़ाव का कारण एक ‘पंचिंग एरर’ था।

कंपनी ने CNBC-TV18 को बताया कि स्पार्क अवेंदुस (Spark Avendus) की ओर से हुई एक तकनीकी गड़बड़ी के चलते उसके शेयरों में आज असाधारण ट्रेडिंग वॉल्यूम को मिली। कारोबार शुरू होने से पहले एक ब्लॉक डील में कंपनी के 2.5 करोड़ शेयरों को खरीदा-बेचा जाना था। लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते डील में 6 करोड़ शेयरों की संख्या दर्ज हो गई।

6 करोड़ शेयर का मतलब यह हुआ कि कंपनी करीब 56% हिस्सेदारी का लेनदेन हुआ। जबकि असल में ब्लॉक डील का साइज केवल 24% यानी 2.5 करोड़ शेयर था।


इस ब्लॉक डील के बाद शेयर ने सुबह के कारोबार में 8.5% तक की गिरावट दर्ज की। हालांकि कंपनी की ओर से सफाई आने के बाद जोरदार रिकवरी की और 13% तक उछला। हालांकि, कुछ ही मिनटों में स्टॉक फिर से दबाव आया और फिलहाल यह अपनी सारी बढ़त खोकर फिर से लाल निशान में कारोबार कर रहा है।

क्लीन साइंसेज के शेयरों में आए इस भारी उतार-चढ़ाव की टाइमलाइन कुछ ऐसी रही-

सुबह 9:16 बजे: ब्लॉक डील में 20% इक्विटी यानी 2.08 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जिसके बाद शेयर 8.5% तक टूटा गया

सुबह 9:28 बजे: आंकड़ों में दिखा कि ब्लॉक डील के दौरान 56% इक्विटी का लेनदेन हुआ।

सुबह 9:41 बजे: कंपनी मैनेजमेंट ने CNBC-TV18 को बताया कि यह वॉल्यूम ‘पंचिंग एरर’ के कारण था और ब्लॉक डील का असली साइज 24% है।

सुबह 9:53 बजे: स्टॉक दिन के निचले स्तर से 13% तक उछला और हरे निशान में आ गया।

सुबह 9:57 बजे: स्टॉक ने अपनी बढ़त गंवा दी और फिर से लाल निशान में पहुंच गया।

फिलहाल सुबह 10.25 बजे के करीब, क्लीन साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ 1,160.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं।

ब्लॉक डील से जुड़ी डिटेल

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इस सौदे में क्लीन साइंसेज के करीब 2.08 करोड़ शेयर खरीदे-बेच गए। यह कंपनी की कुल हिस्सेदारी का लगभग 20% है। हालांकि, इस ब्लॉक डील में खरीदार और विक्रेता की पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन माना जा रहा है इस ब्लॉक डील में कंपनी के प्रमोटरों ने ही अपनी एक बड़ी हिस्सेदारी बेची है।

CNBC-TV18 ने बुधवार 20 अगस्त को सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया था कि कंपनी के प्रमोटर्स अशोक बूब और कृष्णा बूब अपनी कुल 24% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच सकते हैं। इस डील से करीब 2,626 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद जताई गई थी। इसके लिए फ्लोर प्राइस 1,030 रुपये प्रति शेयर रखा गया था, जो बुधवार के बंद भाव से करीब 13% कम है।

जून तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में प्रमोटरों की कुल हिस्सेदारी 74.97% थी। इसमें अशोक बूब के पास 12.8%, कृष्णा बूब के पास 2.6%, और कृष्णकुमार रामनारायण बूब HUF के पास 3.04% हिस्सेदारी थी।

वित्तीय नतीजों पर बात करें तो, जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8% बढ़कर 240 करोड़ रुपये रहा। वहीं इस दौरान में EBITDA में 5% और नेट प्रॉफिट में 6% की ग्रोथ दर्ज की गई। हालांकि, कंपनी का EBITDA मार्जिन इस दौरान घटकर 41.7% रह गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 42.8% था।

गुरुवार सुबह 9.25 बजे के करीब, क्लीन साइंसेज के शेयर 8.36 फीसदी की गिरावट के साथ 1,082.10 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Lock-in Ends: इन दो कंपनियों के IPOs को मिली थी 320 गुना तक बोली, अब 53 लाख शेयर हो रहे हैं फ्री, आपके पास है कोई?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Aug 21, 2025 9:52 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।