Get App

'स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों से निकाल लें पूरा पैसा', दिग्गज फंड मैनेजर ने निवेशकों को दी बड़ी चेतावनी

शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों से लगातार गिरावट जारी है। इस बीच ICICI प्रूडेंशियल एएमसी के अनुभवी फंड मैनेजर एस नरेन के एक बयान ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। उन्होंने निवेशकों को स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों से पूरी तरह से बाहर निकलने की सलाह दी है। एस नरेन ने कहा, "यह स्मॉल और मिडकैप स्टॉक्स से पूरी तरह बाहर निकलने का समय है।"

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 10, 2025 पर 2:43 PM
'स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों से निकाल लें पूरा पैसा', दिग्गज फंड मैनेजर ने निवेशकों को दी बड़ी चेतावनी
एस नरेन ने चेतावानी दी कि 2025 का साल 2008-2010 के बाद का सबसे खतरनाक साल हो सकता है

शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों से लगातार गिरावट जारी है। इस बीच ICICI प्रूडेंशियल एएमसी के अनुभवी फंड मैनेजर एस नरेन के एक बयान ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। उन्होंने निवेशकों को स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों से पूरी तरह से बाहर निकलने की सलाह दी है। एस नरेन ने कहा, "यह स्मॉल और मिडकैप स्टॉक्स से पूरी तरह बाहर निकलने का समय है।" नरेन ने पिछले हफ्ते चेन्नई में म्यूचुअल फंड एसोसिएशन के एक कार्यक्रम 'IFA Galaxy 2025' के दौरान ये बातें कहीं।

छोटे निवेशकों के लिए बढ़ा जोखिम

नरेन का कहना है कि पहले जोखिम का एक बड़ा हिस्सा बैंकों और बड़ी फाइनेंशियल कंपनियां के पास होता था, लेकिन अब यह खतरा रिटेल निवेशकों के सिर पर मंडरा रहा है। उन्होंने चेतावानी दी कि 2025 का साल 2008-2010 के बाद का सबसे खतरनाक साल हो सकता है।

उन्होंने कहा, "पहले जब कंपनियों को विस्तार या अधिग्रहण के लिए पूंजी की जरूरत होती थी, तो वे बैंकों से कर्ज लेती थीं। अब वे सीधे निवेशकों से पैसा जुटा रही हैं, चाहे वह QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) हो या IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफर)।" इसके कारण रिटेल निवेशकों पर जोखिम का दबाव बढ़ गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें