Wipro Shares: डबल अपग्रेड के बाद अब डाउनग्रेड, महज 6 महीने में आखिर क्या बदल गया विप्रो के लिए?

Wipro: विप्रो की रेटिंग एक जुलाई को ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने डबल अपग्रेड किया था लेकिन छह महीने के भीतर ही इसने अब रेटिंग डाउनग्रेड कर दि्या है। जानिए कि इन छह महीनों में आखिर ऐसा क्या बदल गया विप्रो के लिए कि सीएलएसए ने इसकी रेटिंग घटा दी और ओवरऑल इसे कवर करने वाले ब्रोकरेज फर्मों का क्या रुझान है?

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 9:20 AM
Story continues below Advertisement
CLSA का कहना है कि शेयरों की तेजी के चलते ही Wipro को डाउनग्रेड किया जा रहा है।

Wipro Shares: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो को कुछ समय पहले ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने डबल अपग्रेड किया था लेकिन अब छह महीने में ही ब्रोकरेज का मूड बदल गया। अब ब्रोकरेज ने इसे डाउनग्रेड कर दिया है। सीएलएसए ने इसकी रेटिंग को आउटपरफॉर्म से घटाकर होल्ड कर दी है। हालांकि टारगेट प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है और अभी भी इसके शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 303 रुपये है। शेयरों की बात करें तो 1 जनवरी 2025 को बीएसई पर यह 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 300.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

CLSA ने क्यों घटाई Wipro की रेटिंग

सीएलएसए का कहना है कि शेयरों की तेजी के चलते ही विप्रो को डाउनग्रेड किया जा रहा है। इसके शेयर एक महीने में 3 फीसदी और 1 जुलाई को डबल अपग्रेड होने के बाद से 14 फीसदी ऊपर चढ़ चुके हैं। इसके अलावा ब्रोकरेज का मानना है कि दिसंबर तिमाही विप्रो के लिए सुस्त रह सकती है क्योंकि तिमाही आधार पर कॉन्स्टैंट करेंसी ग्रोथ फ्लैट रह सकती है।


सीएलएसए का कहना है कि अब इसकी रेटिंग फिर से तभी होगी, जब यह लॉर्जकैप की बड़ी आईटी कंपनियों के साथ आगे बढ़ना शुरू करती है। हालांकि अभी इसकी ग्रोथ को लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। कंपनी दिसंबर तिमाही के नतीजे कब जारी करेगी, इसकी तारीख अभी बताई नहीं है। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 45 एनालिस्ट्स में से 25 ने इसे बेचने की सलाह दी है जबकि सिर्फ नौ ने ही इसे खरीदने की सलाह दी है। बाकी 11 एनालिस्ट्स ने इसे होल्डिगं रेटिंग दी है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

विप्रो के शेयरों ने छह ही महीने में निवेशकों का पैसा 53 फीसदी से अधिक बढ़ा दिया था। पिछले साल 4 जून 2024 को यह 208.40 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 6 ही महीने में यह 53.53 फीसदी उछलकर पिछले महीने 20 दिसंबर 2024 को 319.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 6 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

Dr Agarwal's Health Care के IPO को SEBI से मिली मंजूरी, TPG और Temasek का लगा है पैसा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।