सीएमएस इंफो सिस्टम्स (CMS Info Systems) के प्रमोटर ब्लॉक डील के जरिए अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच सकते हैं। कंपनी में प्रमोटर सायन इन्वेस्टमेंट (Sion Investment) की अभी 26.7 परसेंट हिस्सेदारी है। पूरी हिस्सेदारी बेचकर सायन इन्वेस्टमेंट कंपनी से एग्जिट कर सकता है। CNBC Awaaz ने आज 26 फरवरी को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। यह स्टेक सेल 360 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हो सकती है।
