Get App

CMS Info के प्रमोटर बेच सकते हैं पूरी हिस्सेदारी, 360 रुपये के भाव पर हो सकती है ब्लॉक डील

पिछले एक महीने में CMS Info Systems के शेयरों में महज 2 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में इसने 12 परसेंट का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक यह स्टॉक 4 फीसदी बढ़ा है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 43 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में यह स्टॉक 67 परसेंट चढ़ा है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 26, 2024 पर 10:04 PM
CMS Info के प्रमोटर बेच सकते हैं पूरी हिस्सेदारी, 360 रुपये के भाव पर हो सकती है ब्लॉक डील
सीएमएस इंफो सिस्टम्स (CMS Info Systems) के प्रमोटर ब्लॉक डील के जरिए अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच सकते हैं।

सीएमएस इंफो सिस्टम्स (CMS Info Systems) के प्रमोटर ब्लॉक डील के जरिए अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच सकते हैं। कंपनी में प्रमोटर सायन इन्वेस्टमेंट (Sion Investment) की अभी 26.7 परसेंट हिस्सेदारी है। पूरी हिस्सेदारी बेचकर सायन इन्वेस्टमेंट कंपनी से एग्जिट कर सकता है। CNBC Awaaz ने आज 26 फरवरी को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। यह स्टेक सेल 360 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हो सकती है।

सायन इन्वेस्टमेंट की हिस्सेदारी बिक्री की कीमत 1500 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है। IIFL सिक्योरिटीज ब्रोकर होगी। कंपनी के शेयर आज BSE पर 3.88 फीसदी की बढ़त के साथ 397.45 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। यानी ब्लॉक डील का भाव करेंट मार्केट प्राइस से करीब 9 परसेंट डिस्काउंट पर है।

Sion Investment ने लगातार कम की है हिस्सेदारी

Sion Investment ने कंपनी में दिसंबर 2022 से लेकर अब तक हर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। दिसंबर 2022 में प्रमोटर ने अपनी हिस्सेदारी 63.01 फीसदी से घटाकर 60.98 परसेंट कर ली। इसके बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी मार्च 2023 में 60.24 फीसदी, जून 2023 में 46.48 फीसदी, सितंबर 2023 में 26.69 फीसदी रह गई। अब प्रमोटर ने कंपनी से पूरी तरह से एग्जिट करने का फैसला किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें