CNBC-Awaaz Exclusive: अब फर्टिलाइजर के उत्पादन में भारत आत्मनिर्भर बनेगा। सूत्रों के मुताबिक PM मोदी 15 अगस्त को लाल किले से इसके रोडमैप का एलान कर सकते हैं। सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबित इसके लिए घरेलू उत्पादन बढ़ाने के साथ कालाबाजारी रोकने पर जोर होगा। अगले 2-3 साल में भारत को विदेशों से फर्टिलाईज़र का इम्पोर्ट नहीं करना पड़ेगा।
सूत्रों के मुताबिक PM नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को फर्टिलाइजर सेक्टर के लिए बड़े एलान कर सकते हैं। लाल किले की प्राचीर से 2025 तक भारत को फर्टिलाइजर में आत्मनिर्भर बनने के रोडमैप का एलान संभव है। इसमें उत्पादन बढ़ाने के साथ कालाबाजारी रोकने पर खास जोर होगा।
इसके लिए फर्टिलाइजर फ्लाइंग स्क्वैड को और मजबूत किया जायेगा। इस रोडमैप में 7 लाख मैट्रिक टन हर महीने यूरिया उत्पादन का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसके अलावा जैविक खेती को बढा़ने के लिए भी मिशन मोड में काम होगा। इस साल सिर्फ करीब 30 लाख टन फर्टिलाइजर इंपोर्ट की जरूरत है।
सूत्रों के मुताबिक दिसंबर तक फर्टिलाइजर की जरूरत पूरी हो चुकी है। राज्यों के पास 70 लाख टन यूरिया और DAP मौजूद है। देश में सालाना 325-350 लाख मैट्रिक टन यूरिया की खपत होती है।
इस खबर से RCF, NFL, FACT, MANGALORE CHEM और DEEPAK FERT कंपनियों को फायदा हो सकता है।
आज इन शेयरों की चाल पर नजर डालें तो RCF का शेयर एनएसई पर 1.05 रुपये यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 93.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आज इस स्टॉक का दिन का ऊपरी स्तर 99.60 रुपये पर था जबकि दिन का निचला स्तर 92.75 रुपये पर था।
वहीं NFL का शेयर एनएसई पर 0.85 रुपये यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 49.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आज इस स्टॉक का दिन का ऊपरी स्तर 53.25 रुपये पर था जबकि दिन का निचला स्तर 49.30 रुपये पर था।
MANGALORE CHEM का शेयर एनएसई पर 0.60 रुपये यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 118.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आज इस स्टॉक का दिन का ऊपरी स्तर 119.95 रुपये पर था जबकि दिन का निचला स्तर 114.30 रुपये पर था। वहीं DEEPAK FERT का शेयर एनएसई पर 42.50 रुपये यानी 5.00 फीसदी की बढ़त के साथ 892.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आज इस स्टॉक का दिन का ऊपरी स्तर 892.75 रुपये पर था जबकि दिन का निचला स्तर 866.00 रुपये पर था।