Credit Cards

Buzzing Stocks: जानिए क्यों भाग रहे इस सरकारी कंपनी के शेयर, 4 महीने में 93% की आई तेजी, तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड

Cochin Shipyard Shares: समुद्री जहाज बनाने वाली कंपनी कोचिन शिपयॉर्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Ltd) के शेयरों में तेजी का सिलसिता गुरुवार 3 नवंबर को भी जारी रही

अपडेटेड Nov 03, 2022 पर 9:06 PM
Story continues below Advertisement
Cochin Shipyard अगले कुछ दिनों में सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है

Cochin Shipyard Shares: समुद्री जहाज बनाने वाली कंपनी कोचिन शिपयॉर्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Ltd) के शेयरों में तेजी का सिलसिता गुरुवार 3 नवंबर को भी जारी रही। कोचिन शिपयॉर्ड के शेयर आज दिन के कारोबार के दौरान करीब 5 फीसदी की उछाल के साथ 617.00 रुपये पर पहुंचे, जो इसका पिछले 5 सालों का सबसे ऊंचा स्तर है। सिर्फ पिछले 2 दिनों में ही इसके शेयर में अबतक करीब 12 फीसदी की उछाल आ चुकी है। कोचिन शिपयॉर्ड के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब पिछले 2 दिनों से शेयर बाजार में कमजोरी का माहौल बना है।

कोचिन शिपयॉर्ड के शेयरों में क्यों आ रही तेजी?

Cochin Shipyard भी अगले कुछ दिनों में अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। बाजार जानकारों को कहना है कि युद्धपोत और जंगी जहाज बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में इस उम्मीद से खरीदारी बढ़ी है कि दोनों कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे काफी अच्छे रहने वाले हैं। ICICI सिक्योरिटीज सहित कई एनालिस्ट्स मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर इस कंपनी के नतीजे मजबूत रहने की उम्मीद कर रहे हैं।

इस साल 93% बढ़ा शेयरों का दाम


इसके अलावा डिफेंस सेक्टर पर भारत सरकार के बढ़े फोकस के चलते भी कोचिन शिपयार्ड सहित कई डिफेंस कंपनियां फोकस में हैं। सिर्फ पिछले 4 महीनों में ही कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में अब तक 93 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इसने अपने निवेशकों को करीब 70 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- Yes Bank और RBL Bank अपनी ग्रोथ स्टोरी को लेकर बुलिश, इस साल क्रेडिट में 15% बढ़त का रखा लक्ष्य

कोचिन शिपयार्ड के शेयरों ने बढ़त खोई

दिन का कारोबार बढ़ने के साथ कोचिन शिपयार्ड के शेयरों ने अपनी सारी बढ़त खो दी। दोपहर करीब 2:45 बजे, खबर लिखे जाने के समय कोचिन शिपयार्ड के शेयर 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 584 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। बता दें कि कोचिन शिपयार्ड, 7.61 हजार करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू वाली एक सरकारी कंपनी है।

जून तिमाही में 46% बढ़ा था मुनाफा

इससे पहले जून तिमाही में कोचिन शिपयार्ड का जून तिमाही में मुनाफा करीब 46 फीसदी बढ़कर 65.4 करोड़ रुपये रहा था, जो इशके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 44.5 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 497.2 करोड़ रुपये रहा था, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इस तिमाही में 376.4 करोड़ रुपये रहा था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।