47% तक चढ़ सकता है यह आईटी शेयर! नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दिया ₹11,000 का टारगेट, भाव 5% उछला

Coforge Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी कोफोर्ज के शेयर मंगलवार 6 मई को बाजार खुलते ही 5% तक चढ़ गए। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे शानदार रहे और अब इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 47% तक की तेजी आने की संभावना है

अपडेटेड May 06, 2025 पर 11:14 AM
Story continues below Advertisement
Coforge Stocks: कोफोर्ज ने शेयरधारकों को 19 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है

Coforge Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी कोफोर्ज के शेयर मंगलवार 6 मई को बाजार खुलते ही 5% तक चढ़ गए। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे शानदार रहे और अब इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 47% तक की तेजी आने की संभावना है। कोफोर्ज के शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक उछलकर 7,999 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। हालांकि बाद के कारोबार में इसका मुनाफा कुछ कम हुआ और सुबह 10.45 बजे के करीब शेयर 1.75 फीसदी की तेजी के साथ 7,627.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

तिमाही नतीजों के बाद कोफोर्ज के शेयरों को सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस मोतीलाल ओसवाल ने दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि उसे इस वित्त वर्ष में भी कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत दिख रही है। इसके चलते हुए उसने शेयर पर अपनी 'Buy' रेटिंग बरकार रखी है और इसे 11,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह सोमवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 47 फीसदी तेजी की संभावना है।

ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग (Antique Broking) ने कोफोर्ज के तिमाही नतीजों के बाद इसके शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 9,650 प्रति शेयर तय किया है। यह इस शयेर में मौजूदा भाव से करीब 29% की संभावित बढ़त को दिखाता है। एंटीक के मुताबिक,


Coforge पर "खरीदें (Buy)" रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹9,650 प्रति शेयर तय किया है। यह मौजूदा भाव से करीब 29% की संभावित बढ़त दर्शाता है। Antique के अनुसार, कंपनी ने चौथी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया और इसने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 के लिए मजबूत आउटलुक दिया है। एंटीक ने कहा कि कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान 2.1 अरब डॉलर के नए ऑर्डर की सूचना दी, जबकि इसकी पिछली तिमाही में कंपनी को 50.1 करोड़ डॉलर का ऑर्डर मिला था। वहीं पिछली 8 तिमाहियों में इसे नए ऑर्डर मिलने का औसत 45.1 करोड़ डॉलर है।

ब्रोकरेज ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के लिए अपने अर्निंग प्रति शेयर (EPS) अनुमानों को 4% और 3% तक बढ़ा दिया है। हालांकि इसने इंडस्ट्री में मांग से जुड़े जोखिमों को देखते हुए इसके प्राइस-टू-अर्निंग्स (P/E) मल्टीपल को 37x से घटाकर 36x कर दिया है।

जेफरीज (Jefferies) ने भी कोफोर्ज के शेयर पर अपनी खरीदारी की राय बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 7,860 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये कर दिया है, जो लगभग 20% की अपसाइड दिखाता है। जेफरीज (Jefferies) ने कहा कि कंपनी की मजबूत ग्रोथ और लगातार अच्छे एग्जिक्यूशन, उसके वैल्यूएशन को सपोर्ट करेंगे।

दूसरी ओर नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने इसके टारगेट प्राइस को पहले के 9600 रुपये से थोड़ा घटाकर 9400 रुपये कर दिया है, लेकिन स्टॉक पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है। नुवामा ने कहा कि कंपनी के पास FY26 के लिए मजबूत आधार है और यह इंडस्ट्री की चुनौतियों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि उसने कुछ डिवेस्टमेंट और कम अन्य आय के कारण FY26 और FY27 के लिए EPS अनुमान 2.6% और 2.5% घटाए हैं।

Coforge के मार्च तिमाही के नतीजे

कोफोर्ज का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 17 फीसदी बढ़कर 261 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 223.7 करोड़ रुपये रहा था।वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 47 फीसदी बढ़कर 3,409.9 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,318.4 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2025 के लिए 19 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 मई तय की गई है। इसके अलावा बोर्ड ने कंपनी के शेयरों को भी 1:2 के अनुपात में बांटने का फैसला किया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 जून तय की गई है।

यह भी पढ़ें- LIC ने मार्च तिमाही में खरीदे ₹47,000 करोड़ के शेयर, इन शेयरों पर लगाया बड़ा दांव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।