Cohance Lifesciences Shares: फार्मा सेक्टर की कंपनी कोहेंस लाइफसाइंसेज के शेयरों में आज 18 सिंतबर को कारोबार शुरु होते ही भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर बाजार खुलते ही 6% से ज्यादा टूट गया। यह गिरावट एक ब्लॉक डील के बाद आई, जिसमें कंपनी के 3.39 करोड़ शेयर यानी करीब 8.9% हिस्सेदारी का लेनदन हुआ। इस डील की कुल वैल्यू करीब 3,073 करोड़ रुपये रही।