Get App

बाजार खुलते ही शेयर 6% टूटा फार्मा शेयर, ब्लॉक डील में ₹3,073 करोड़ की बिक गई हिस्सेदारी

Cohance Lifesciences Shares: फार्मा सेक्टर की कंपनी कोहेंस लाइफसाइंसेज के शेयरों में आज 18 सिंतबर को कारोबार शुरु होते ही भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर बाजार खुलते ही 6% से ज्यादा टूट गया। यह गिरावट एक ब्लॉक डील के बाद आई, जिसमें कंपनी के 3.39 करोड़ शेयर यानी करीब 8.9% हिस्सेदारी का लेनदन हुआ

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 9:52 AM
बाजार खुलते ही शेयर 6% टूटा फार्मा शेयर, ब्लॉक डील में ₹3,073 करोड़ की बिक गई हिस्सेदारी
Cohance Lifesciences Shares: जसमिरल होल्डिंग्स के पास कोहेंस लाइफसाइंसेज में 33.34% हिस्सेदारी थी

Cohance Lifesciences Shares: फार्मा सेक्टर की कंपनी कोहेंस लाइफसाइंसेज के शेयरों में आज 18 सिंतबर को कारोबार शुरु होते ही भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर बाजार खुलते ही 6% से ज्यादा टूट गया। यह गिरावट एक ब्लॉक डील के बाद आई, जिसमें कंपनी के 3.39 करोड़ शेयर यानी करीब 8.9% हिस्सेदारी का लेनदन हुआ। इस डील की कुल वैल्यू करीब 3,073 करोड़ रुपये रही।

इस ब्लॉक डील में शेयर खरीदने और बेचने वालों की तुरंत पहचान नहीं हो पाई थी। हालांकि हमारे सहयोगी CNBC-TV18 ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि जसमिरल होल्डिंग्स (Jusmiral Holdings) एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी 8.9% हिस्सेदारी या 3.41 करोड़ शेयरों को बेचने की तैयारी में है। कंपनी इस डील के जरिए 35 करोड़ डॉलर लगभग 3000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती थी।

CNBC-TV18 एक दिन पहले एक और रिपोर्ट में बताया था कि जसमिरल होल्डिंग्स, ब्लॉक डील के जरिए कोहांस लाइफसाइंसेज लिमिटेड में अपनी 5.1% तक हिस्सेदारी बेचने वाली है। लेकिन गुरुवार को ब्लॉक डील का आकार बढ़ाकर लगभग दोगुना कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया सुबह के सत्र में करीब 3.39 करोड़ शेयर का सौदा हुआ। यह ब्लॉक डील ₹900 प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हुई, जो पिछले बंद भाव से लगभग 6.9% डिस्काउंट पर थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें